बीजिंग: ओप्पो ने चीन में अपना लेटेस्ट के-सीरीज स्मार्टफोन 'के9 प्रो' (Oppo K9 Pro) को लॉन्च किया है. यह मिड-रेंज फोन प्रीमियम में पाए जाने वाले कुछ खास असरदार फीचर्स पैक करता है. फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी और शानदार कैमरा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

के9 प्रो स्मार्टफोन (Oppo K9 Pro Smartphone) में एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट और 120 हट्र्ज के साथ 60वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह एंड्रॉइड 11-आधारित कलरओएस 11.3 पर चलता है.



गिज्मो चाइना रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन सीएनवाई 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होता है और 30 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसे ओब्सीडियन वॉरियर (ब्लैक) और ग्लेशियर ओवरचर (ब्लू) कलर में पेश किया गया है.



5जी स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और एचडीआर10 सपोर्ट है. रिपोर्ट के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12जीबी प्लस रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.



ओप्पो के9 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 एमपी (एफ/1.7) प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी (एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी (एफ/2.4) मैक्रो स्नैपर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी (एफ/2.4) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के लिए समर्थन प्रदान करता है.


ZEE SALAAM LIVE TV