Benefit of Dates: रोजाना खजूर खाने से होगें ये पांच बड़े फायदे, वजन भी घटेगा
Benefits of Dates: खजूर को सुपर फूड कहा जाता है क्योंकि इसमें ऐसी चीजें होती हैं जो कई बीमारियों का इलाज हैं. खजूर से दिल की बीमारी नहीं होती, हड्डियां मजबूत रहती हैं.
Benefits of Dates: इन दिनों रोजे की वजह से तकरीबन हर मुसलमान खजूर से रोजा खोलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप आम दिनों में भी खजूर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे बड़े फायदे होते हैं. कुदरत ने खजूर के अंदर कई बीमारियों की शिफा रखी है. इस खबर में आपको बताएंगे कि खजूर खाने से कितने फायदे हैं.
दिल की बीमारियां होंगी दूर
खजूर में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इंसानों को कई तरह की बीमारियों से दूर रखते हैं. कैरोटीनवाइंड्ज नामी एंटी ऑक्सीडेंट जो खजूर में पाए जाते हैं वह दिल के आस पास मजबूत तह बना लेते हैं और दिल को सेहतमंद रखते हैं. इस एंटीआक्सीडेंट से आंखों की रोशनी अच्छी रहती है.
हड्डियों के लिए फायदेमंद
खजूर में बड़ी तादाद में कॉपर, सेलेनियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. जो हड्डियों को मजबूत रखने में अहम किरदार अदा करते हैं. और इससे हड्डियां भी मजबूत होती हैं. खजूर में विटामिन के पाया जाता है यह जिस्म में खून को जमने नहीं देता है.
यह भी पढ़ें: Omega 3 benefits: आज से लेना शुरू करें ओमेगा-3, शरीर में दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव
दिमागी सेहत के लिए बेहतरीन है खजूर
खजूर में पाया जाना वाला कोलीन और विटामिन बी नौजवानों समेत बच्चों में याददाश्त अच्छी रखने के लिए बहुत फायदेमंद है. रोजाना खजूर खाने से उन बुजुर्गों को बहुत फायदा होता है जो अल्जाइमर यानी कि भूलने की बीमारी के पीड़ित हो रहे हों इन लोगों को खजूर खिलाएं. इस तरह की बीमारी से बचने के लिए फायदेमंद है.
कॉलेस्ट्रॉल कम होता है
कॉलेस्ट्रॉल को अगर फौरन कम करना चाहते हैं तो खजूर खाएं. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा खजूर जिस्म में शुगर लेवल को बराबर करने के लिए बहुत मुफीद है.
वजन कम करने में फायदेमंद
अगर खाली पेट रोज सुबह 3 से 4 खजूर खा लें तो ये सेहतमंद तरीके से वजन करने में फायदेमंद है. इसकी वजह ये है कि खजूर में फायबर बहुत ज्यादा होता है. ये जिस्म में मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है.
नोट- यह लेख महज आम जानकारी पर आधारित है. अगर आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी हो तो आप सबसे पहले अपने डॉक्टर से मिलें.
Zee Salaam Live TV: