Benefits of Tomato: घर में सब्जियों और दालों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टमाटर खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. टमाटर का उपयोग अक्सर करी, सलाद, सूप, चटनी में किया जाता है. त्वचा की सेहत के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद होते हैं. खूबसूरती के लिए कई घरेलू नुस्खों में भी टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, टमाटर का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. टमाटर विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन के और पोटेशियम से भरपूर होते हैं. इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है. टमाटर वजन घटाने में भी मदद करता है. आइए जानते हैं टमाटर खाने के फायदे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Benefits of Tomato: टमाटर खाने के फायदे


  •  सुबह खाली पेट बिना पानी पिए पके टमाटर खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

  • रोग से पीड़ित बच्चों को प्रतिदिन एक गिलास टमाटर का रस देना चाहिए. इससे उन्हें काफी फायदा होगा.

  •  टमाटर खाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता है.

  •  वजन कम करने के लिए आप टमाटर का सेवन करें. टमाटर को आप सलाद में डालकर भी खा सकते हैं. या फिर 1-2 गिलास टमाटर का जूस भी पी सकते हैं.

  •  गठिया रोग से पीड़ित लोगों को टमाटर खाना चाहिए. टमाटर के रस में अजवाइन मिलाकर पीने से फायदा होता है.

  • टमाटर गर्भवती महिलाओं के लिए भी अच्छा होता है. इससे शरीर को विटामिन सी मिलता है. गर्भावस्था के दौरान शरीर के लिए बहुत उपयोगी होता है.

  • अगर पेट में कीड़े की समस्या है तो इसे खाली पेट टमाटर और काली मिर्च के साथ खाना बेहतर होता है.

  •  अगर आप रोजाना हरे टमाटर खाएंगे तो आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी.

  •  टमाटर खाने के अलावा अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा चमक उठेगा. इसके लिए अगर टमाटर के गूदे को चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरे पर चमक आ जाएगी.

  •  डायबिटीज में भी टमाटर खाना फायदेमंद होता है. 


(नोट: ये डिटेल आपको आधिकारिक जानकारी के आधार पर प्रदान किए गए हैं... हम आपसे अनुरोध करते हैं कि प्रयास करने से पहले प्रासंगिक विशेषज्ञ की सलाह का पालन करें. )