Mother Dairy Milk Price Hike: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दामों में इज़ाफा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने फुल क्रीम दूध पर 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध में 2 रुपये प्रति लीटर इज़ाफा किया है. यह एक साल में चौथी बार है जब कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए हैं.


मदर डेयरी के प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि फुल क्रीम दूध की कीमत को 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर की गई है. कंपनी ने यह दाम क्यों बढ़ाए हैं इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है.


500 एमएल पर कोई इज़ाफा नहीं


जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने 500 एमएल के पैक की कीमत पर कोई इज़ाफा नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के बाज़ार में दूध की सबसे बड़ी अपूर्ती मदर डेयरी करती है. रोज़ाना कंपनी 30 लाख से ज्यादा अधिक दूध सप्लाई करती है. ऐसा माना जा रहा है कि दूध के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेबों पर काफी असर पड़ेगा. पहले से ही खाने की चीजों पर महंगाई उच्च स्तर पर है.


अक्टूबर में कंपनी ने बढ़ाए थे दाम


आपको बता दें इससे पहले अक्टूबर के महीने में कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए थे. कंपनी की तरफ से 16 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमत पर 2 रुपये प्रतिलीटर बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले मार्च के महीने में भी कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाए थे.


Zee Salaam Live TV