Papaya benefits: पपीता एक ऐसा फल है जिसे काफी शरीर के लाभदायक माना जाता है. यह ना सिर्फ अंदर की खराबी को दूर करने का काम करता है बल्कि महिलाओं के लिए भी बेहतरीन चीज होता है. ऐसा माना जाता है कि पपीता स्ट्रैस को भी कम करने का काम करता है. आज हम आपको पपीते के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा बताएंगे कि आप पपीते का सेवन कैसे और कब कर सकते हैं.


पपीते के फायदे


पपीता महिलाओं के लिए उमदाह चीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पपीता महिलाओं के लिए बेहतरीन चीज माना जाता है. यह पीरियड्स के दौरान हो रहे दर्द में राहत देता है. पपीते में पैपेन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो खून को आसानी से यूटरस से निकलने में मदद करता है. जिसकी वजह से दर्द नहीं होता है. जिन महिलाओं को पीरियड्स में दर्द ज्यादा होता है उन्हें हर हफ्ते 2 या 3 बार पपीते का सेवन करना चाहिए.


कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाने में मददगार


पपीता कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैंटेन करने का काम करता है. पपीते में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को मैंटेन करने का काम करता है. इसके अलावा पपीते में कम कैरोलीज होती हैं जो वजन नहीं बढ़ने देती हैं.


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है


पपीता रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी काम करता है. पपीते में दिन की ज़रूरत से 200 गुना ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है. पपीता उन लोगों के लिए लाभदायक है जो बार-बार बीमार पड़ते हैं.


पाचनक्रिया को करता है दुरुस्त


जिन लोगों को पाचनक्रिया से जुड़ी दिक्कत है उन लोगों के लिए पपीता काफी लाभदायक होता है. पपीते में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट में जाकर गुड बैक्टीरिया की तादाद को बढ़ाता है. इसके अलावा पीपते में पैपेन नाम का एक कंपाउंड मिलता है जो खाने के जल्दी पचाने का काम करता है. 


आंखों के उमदाह है पपीता


पपीता आंखों के लिए भी लाभदायक माना जाता है. पपीते में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद करता है. पीपते का सेवन करने से आंखों की रोशनी सही बनी रहती है.


Zee Salaam Live TV