PCOS Symptoms: महिलाओं में खूब हो रहा है पीसीओएस; ये लक्षण दिखते ही तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
PCOS Symptoms: पीसीओएस की समस्या महिलाओं में काफी आम होती जा रही है. लेकिन अगर इसका सही वक्त पर इलाज ना कराया जाए तो ये काफी घातक भी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको पीसीओएश के लक्षण बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
PCOS Symptoms: पीसीओएश की समस्या महिलाओं में काफी आम होती जा रही है. ये ऐसी समस्या है जिसके बारे में काफी महिलाएं जागरुक नहीं हैं. यही कारण है पीसीओएस के लक्षण को लोग समझ नहीं पाते हैं और ये समस्या बढ़ने का कारण बन जाता है. पीसीओएस का ट्रीटमेंट शुरूआती स्टेज में काफी आसान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको पीसीओएस के लक्षण बताने वाले हैं. इससे पहले आपको बताते हैं कि आखिर पीसीओएस क्या है. पीसीओडी या पीसीओएस की समस्या शरीर में हॉर्मोन की गड़बड़ी के कारण होती है जिसकी वजह से महिलाओं की सेक्शुअल हेल्थ और रिप्रोडक्टिव हेल्थ ( प्रजनन स्वास्थ्य) काफी प्रभावित होती है. जिन महिलाओं को पीसीओएस की समस्या होती है उनके ओवरी में रसौली बनने लगती हैं और साथ ही पीरियड्स साइकिल भी खराब हो जाती है.
पीसीओएस के लक्षण
- पीरिड्स साइकिल खराब होना
- पीरियड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग होना
- चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर बालों की ग्रोथ होना.
- पिंप्लस और एक्ने की समस्या
- जिन लोगों को पीसीओडी की समस्या होती है उनका आमतौर पर वजन तेजी से बढ़ता है. पेट पर चर्बी आने लगती है.
- समस्या ज्यादा बढ़ने पर सिर पर बाल कम होने लगते हैं, और स्किन काली पड़ने लगती है.
- जो महिलाएं इस समस्या से परेशान हैं उन्हें सिर दर्द होता रहता है.
PCOS के कारण होने वाले गलत प्रभाव
जो महिलाएं इस समस्या से परेशान हैं उनमें बांझपन होने का खतरा रहता है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना जैसी समस्याएं होने की भी संभावना रहती है.
पीसीओएस क्यों होता है?
पीसीओएस की समस्या क्यों होती है इसके पीछे का एकदम सटीक कारण अभी तक एक्सपर्ट्स पता नहीं कप पाए हैं. लेकिन ये समस्या होने पर महिलाओं के शरीर में पुरुषों के हॉर्मोन का लेवल बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से ओवरी में सिस्ट बनने लगती हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये समस्या अनुवांशिक भी होती है.