Photos: आई फ्लू का काले चश्में से क्या है कनेक्शन? फायदेमंद है पहनना

Eye Flu: इन दिनों कई जगह पर कंजक्टिवाइटिस यानी कि आई फ्लू के मामले में बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आई फ्लू होने पर लोग काला चश्मा क्यों लगाते हैं?

सिराज माही Mon, 07 Aug 2023-10:26 am,
1/6

Sunglass

आई फ्लू होने पर कई लोग काला चश्मा लगाते हैं. इसकी खास वजहें हैं. 

2/6

Sunglass

एक्सपर्ट के मुताबिक जब भी किसी को आई फ्लू होता है तो उसकी आंखें ज्यादा रोशनी में नहीं देख पाती हैं.

3/6

Sunglass

इसलिए जिनको आई फ्लू होता है उनको काला चश्मा लगाने की सलाह दी जाती है. 

4/6

Sunglass

जो लोग यह सोचते हैं कि काला चश्मा लगाने से आई फ्लू नहीं होता है, या ठीक होता है, वह पूरी तरह से गलत हैं.

5/6

Sunglass

आई फ्लू फैलने की कई वजहें हैं. जिसमें किसी की आंख में देखना, वायरस, बैक्टीरिया, एलर्जी और कैमिकल के संपर्क में आना शामिल है.

6/6

Sunglass

आई फ्लू होने पर अगर आप काला चश्मा लगाते हैं तो इससे आंखों में खुजली कम होती है. इस तरह से आप अपनी आंख को कम छूते हैं. जिससे संक्रमण फैलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link