Tricks For Happy New Year: अगर आप आप भी नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं, तो ऐसे में आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े उपाय अवश्य करने चाहिए. आप नया साल शुरू होने से पहले घर से ये चीजें निकाल देंगे, तो घर में देवी लक्ष्मी का वास होगा.
Trending Photos
New Year 2025 Vastu Tips: साल 2024 खत्म होने को है और जल्द ही साल 2025 शुरू हो जाएगा. अगर आप चाहते हैं कि नया साल जीवन धन, सुख और समृद्धि ले कर आए तो इसके लिए आपको दिसंबर खत्म होने से पहले अपने घर से कुछ चीजों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दें. ऐसा माना जाता है कि नया साल आने से पहले घर में से कुछ चीजों को बाहर कर देने से किस्मत चमक सकती है, जिन चीजों को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें जिनको बाहर कर देना है.
बंद पड़ी घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर बंद या टूटी घड़ी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी घड़ी घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य का कारण बनती है. इसलिए टूटी-फूटी या खंडित घड़ी नहीं रखनी चाहिए. नए साल शुरू होने से पहले घर की खराब घड़ी को बाहर कर दें. मान्यता है कि घर में टूटी या खंडित घड़ी रखने से घर के सदस्यों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
फटे जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जूते- चप्पलों को घर में समृद्धि लाने के लिए जरूरी है. लेकिन, घर के अंदर पुराने, फटे और बेकार जूते-चप्पल रखना भी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि फटे पुराने जूते से घर में दरिद्रता आती है. इसलिए नया साल शुरू होने से पहले ऐसे जूते-चप्पलों को घर के बाहर कर दें जो टूटे हों या काम में नहीं आ रहे हो. फटे चप्पल और जूते घर में निगेटिव एनर्जी और दुर्भाग्य लाते हैं.
टूटा फर्नीचर
आपके घर में कोई टूटा या खराब फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी बहुत दिनों से ऐसे ही रखी है तो नए साल से पहले ही इसे घर से बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि खराब फर्नीचर घर में दुर्भाग्य और नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. इसलिए आप बेकार फर्नीचर को बाहर निकाल दें. वास्तु नियम के मुताबिक, घर में टूटे पलंग या चारपाई का होना वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इसलिए इसे भी आप बाहर का रास्ता दिखा दें.
टूटी-फूटी मूर्तियां
आपके घर में मंदिर में अगर टूटी या खंडित मूर्ति हो तो उसको घर से बाहर निकाल दें. वैसे भी घर के पूजा मंदिर में धर्म के हिसाब से भी अशुभ माना जाता है. इसलिए नए साल का स्वागत करने के लिए टूटी-फूटी देवी-देवताओं की मूर्तियों को हटा दें. टूटा हुआ शीशा वास्तु के अनुसार, घर में टूटे हुए कांच के बर्तन या शीशा रखना अशुभ होता है. घर में टूटा हुआ शीशा या कांच की टूटी हुई चीज है, तो नए साल 2025 से पहले उसे घर से बाहर कर दें, क्योंकि घर में टूटा हुआ शीशा रखने से आपके घर में नकारात्मकता आती है .
टूटे हुए बर्तन
अगर घर में किसी भी प्रकार के टूटे हुए या चटके हुए बर्तन हो तो उसे बाहर कर दें. नया साल शुरू होने से पहले ऐसे बर्तनों को याद से घर से बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, ऐसे बर्तनों को घर में रखना अशुभ है.इसके अलावा टूटे हुए कांच के बर्तन और टूटे हुए फोटो फ्रेम को भी तत्काल घर के बाहर कर दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.
घर में क्यों रखना चाहिए पांचजन्य शंख, श्रीकृष्ण ने इसी शंख से किया था नए युग का सूत्रपात