Remove Hyperpigmentation or Black spots: बहुत से लोग शरीर या चेहरे पर काले धब्बों से परेशान हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खें अपनाते हैं. कुछ लोग तो ब्लैक स्पॉट्स को हटाने के लिए क्रीम्स का भी उपयोग करते हैं. लेकिन कुछ को इससे फायदा होता है और कुछ को नहीं. लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर स्किन पर काले धब्बें कैसे हटाएं? आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि आप त्वचा पर काले धब्बे होने पर किन नेचुरल चीजों का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा बताएंगे कि स्किन पर काले धब्बों का कारण क्या होता है? तो चलिए जानते हैं.


नारियल का तेल और नींबू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके शरीर के किसी हिस्से पर काले निशान हैं तो आप वहां नारियल का तेल के साथ कुछ नींबू की बूंदे मिलाकर उपयोग कर सकते हैं. नारियल के तेल और नींबू में स्किन व्हाइटनिंग प्रोपर्टीज पाई जाती हैं. जो स्किन को ईवन टोन करने में मदद करती हैं. इसके अलावा नारियल का तेल एंटीबैक्टीरियल होता है, जो पिंपल्स नहीं होने देता.


एलोवेरा जेल


एलोवेरा जेल में लाइटनिंग प्रोपर्टीज पाई जाती हैं. ऐसे में स्किन को लाइट करने के काम करता है और त्वचा को ईवन टोन बना देता है. आप एलोवेरा जेल के साथ विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको उमदाह रिजल्ट मिलेंगे. ध्यान रहे नेचुलर चीजे धीरें-धीरें असर दिखाती हैं और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं.


पढ़ें: Thin Hair Tips: अगर बाल हो गए हैं पतले, तो आज ही छोड़ दें ये आदतें, होगा फायदा


दही और ओट्स


थोड़ी दही और ओट्स का लेप बना लें जिसे आप उस जगह पर लगाएं जहां आपके हाइपरपिगमेंटेशन है या फिर ब्लैक स्पॉट्स हैं. इस मिश्रण से आपको उस जगह पर हलके हाथों से मसाज करना होगा और थोड़ी देर लगा छोड़ देना होगा.


स्किन पर काले धब्बे होने के कारण


- जिन लोगों को पिंपल्स की शिकायत रहती है उनको काले धब्बे हो जाते हैं.
- अकसर देखा गया है जो लोग ज्यादा देर बैठने वाला काम  करते हैं उनकी थाईज पर हाईपरपिगमेंटेशन हो जाता है.
- टाइट कपड़े पहनने से भी यह समस्या पेश आती है.
- हॉर्मोन में गड़बड़ी होने से भी यह दिक्कत हो सकती है.
- जिस जगह से हमारी स्किन मुड़ती है वहां भी एक ब्लैक स्पॉट हो जाता है.