Sesame Seed Benefits: तिल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर लिए काफी फायदेमंद होते हैं. तिल का इस्तेमाल ज्यादातर सर्दियों में किया जाता है. क्योंकि तिल का तासीर गर्म होती है. सर्दियों में लोग तिल का हलवा और लड्डू बनाकर खाते हैं. इसमें आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, सोजियम, विटामिन ए, और सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. महिलाओं को सर्दियों में तिल का सेवन करना चाहिए. इससे कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं सर्दियों में तिल खाने के फायदे के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हड्डियां
तिल में कैल्शियम जैसे भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर की कमजोरी और थकावट दूर होती है. 


अनियमित पीरियड्स की समस्या
अक्सर महिलाओं में अनियमित पीरियड्स की समस्या देखी जाती है, जिसका एक मुख्य वजह खराब लाइफस्टाइल और खानपान है. तिल के सेवन से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. तिल में एसिड पाए जाते हैं, जो अनियमित पीरियड्स की समस्या को दूर करने मदद करते हैं. 


स्किन
तिल का तेल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसकी मदद से स्किन को जरूरी पोषण मिलता है. क्योंकि इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं. 


एनर्जी
लोग दिनभर कोई न कोई काम करते रहते हैं, जिससे उनके शरीर में एनर्जी की कमी होने लगती है. ऐसे में तिल का सेवन करना चाहिए, क्योंकि तिल में मौजूद पोषक तत्व शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है. तिल में ओमेगा-3 जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में औरतों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए. 


हार्मोन इंबैलेंस
तिल में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं. तिल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिससे हार्मोन इंबैलेंस की समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं. 


नोट: यहां दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है.