Lebanon War: इसराइली सैनिकों की गाजा और लेबनान में हवाई हमले जारी हैं.  गुरुवार को IDF ने लेबनान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कई हवाई हमले किए, इन हमलों में 24 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. यह जानकारी लेबनान के सरकारी और सैन्य सूत्रों ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेबनान के सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इसराइली लड़ाकू विमानों और ड्रोन ने दक्षिणी लेबनान में 35 और पूर्वी हिस्से में 12 हवाई हमले किए. इनमें से एक हमला पूर्वी लेबनान के बेका घाटी में एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर किया गया. लेबनान में रिलीफ टीम, लेबनानी रेड क्रॉस, सिविल डिफेंस और इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी, अभी भी तबाह घरों के मलबे को हटा रहे हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मरने वालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. 


हिज़्बुल्लाह-IDF में टकराव जारी
सैन्य सूत्रों का कहना है कि तीसरे दिन भी हिज़्बुल्लाह और इसराइली सेना के बीच टकराव जारी हैं. इसराइली सेना पूर्वी किनारे से खियाम गांव के सेंटर तक बढ़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक वे खियाम के सेंटर तक नहीं पहुंच सके हैं. खियाम साउथ लेबनान की बॉर्डर पर स्थित हिज़्बुल्लाह का एक प्रमुख गढ़ माना जाता है.


हिज़्बुल्लाह ने दागे कई रॉकेट
इस बीच, हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसके मेंबरों ने कई इसराइली ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन्य सूत्रों ने बताया कि लेबनानी सेना ने देखा कि दर्जनों रॉकेट और तोपों के गोले लेबनान से उत्तरी इसराइल और खियाम के पूर्वी और दक्षिणी किनारों की तरफ दागे गए.


लेबनानी हेल्थ मिनिस्टरी के मुताबिक, 8 अक्टूबर 2023 को जंग शुरू होने के बाद से अब तक इसराइली हमलों में 2,867 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,047 लोग जख्मी हो गए हैं. 23 सितंबर से इसराइली सेना ने हिज़्बुल्लाह के साथ तनाव की वजह से लेबनान पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. इसी महीने इसराइल ने अपनी उत्तरी बॉर्डर पार कर लेबनान में जमीनी कार्रवाई भी शुरू की है.