Hamas ने किया इजराइल के दावे का खंडन, बोला ऐसे नहीं हुई हानियेह की मौत
Hamas: इजराइल ने बीते रोज हानियेह की हत्या को लेकर बड़ा दावा किया था. जिसके बाद अब हमास का बयान आया है. जिसने इस दावे का पूरी तरह से खंडन किया है. पूरी खबर पढ़ें
Hamas: हमास ने तेहरान में मारे गए इस्माइल हनियेह की हत्या के बारे में ज़ायोनी के दावों का खारिज कर दिया है. गाज़ा के संगठन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उसने इजराइल के इस दावे को गलत करार दिया है. हमास का कहना है कि रॉकेट दागा था, जिससे हानियेह की मौत हुई थी.
हमास ने बयान में क्या कहा?
एक बयान जारी करते हुए हमास ने कहा कि वह पब्लिश हुए ज़ायोनी शासन के सभी झूठों को पूरी तरह से खारिज करता है, खास तौर पर शहीद इस्माइल हनियेह की हत्या ऑपरेशन की डिटेल को. हमास ने जोर देकर कहा कि उसके सुरक्षा संस्थानों और ईरान के सिक्योरिटी सिस्टम ने साथ में इस मामले की जांच की थी. जिसमें पता चला है कि आतंकी ऑपरेशन 7.5 किलोग्राम विस्फोटक वाले एक मिसाइल से किया गया था. इस मिसाइल ने सीधे शहीद हनीया के मोबाइल फोन को निशाना बनाया था.
अपराध को छिपाने की कोशिश
इसमें कहा गया है कि ज़ायोनी शासन के जरिए किए गए दावे इस अपराध से जनता की राय को हटाने की एक नाकामयाब कोशिश थी, जो ईरान की संप्रभुता का साफ तौर पर उल्लंघन करके और देश के एक आधिकारिक मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया है.
क्या था इजराइल का दावा
बीते रोज इज़रायली शासन के चैनल 12 ने ऐलान किया था कि ज़ायोनी शासन की सेना ने तेहरान में इस्माइल हनियेह की हत्या के बारे में नई जानकारी जारी करने की इजाजत दे दी है. इजरायल के चैनल 12 के जरिए की गई जांच के मुताबिक, तेहरान में हत्या के स्थान पर हनियेह को कई बार देखा गया था. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोसाद के एजेंट ने हानियेह के कमरे में बम फिट किया था. जिसके ब्लास्ट होने से उनकी मौत हुई.
चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक, हानियेह की हत्या की रात उनके कमरे में वेंटिलेशन सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से ऑपरेशन रद्द हो सकता था, लेकिन ईरानियों ने इसे ठीक कर दिया. इस हमले में हानियेह के एक बॉडीगार्ड की भी मौत हुई थीय