Hezbollah Attack On Israel: लेबनानी समूह हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर अब तक का दूसरा सबसे विध्वंसक हमला किया है. हिज़्बुल्लाह ने गुरुवार तड़के उत्तरी इसराइल में कई रॉकेट दागे, जिसमें 3 विदेशी और 4 इसराइली नागरिक समेत 7 लोगों की मौत हो गई.  साथ ही हिज़्बुल्लाह लडाकों ने जमीनी लड़ाई में भी ने इसराइली सैनिकों को बॉर्डर पर से ही रोक दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसराइली सैनिक लेबनान में जमीनी लड़ाई लड़ने इंकार रहे हैं.  इस बीच, इसराइल ने भी दक्षिणी लेबनान में हमले जारी रखे हैं. इसराइली हमलों में पिछले 24 घंटों में 24 लेबनानी लोग मारे गए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसराइली सेना ने हिज्बुल्लाह के इस हमले को दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण के बाद से "सबसे घातक" हवाई हमला बताया है.  इसराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने इस हमले को लेकर जानकारी देत हुए कहा कि हम इस हमले का जवाब जरूर देंगे. IDF ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, "हम अपने नागरिकों की मौत का बदला हिज्बुल्लाह लेंगे. लेबनानी  समूह के इस घातक हमले को अनुत्तरित नहीं जाने देंगे."



लेबनान से लॉन्च की गई मिसाइलें इसराइल के सबसे उत्तरी शहर मेटुला में एक कृषि क्षेत्र गिरी है. इसराइल ने बताया कि हाइफ़ा शहर के एक जैतून के बगीचे को निशाना बनाकर लेबनान से लगभग 25 रॉकेट दागी गईं. इसराइल के मुख्य आपातकालीन चिकित्सा संगठन मैगन डेविड एडोम ने कहा, हमले में एक 30 साल व्यक्ति और 60 साल महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.


इसराइली हमले में 24 की मौत
दूसरी तरफ, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि गुरुवार को इसराइली हवाई हमलों में लेबनान में 24 लोग मारे गए, जिनमें देश की पूर्वी बेका घाटी में 13 लोगों की मौत हो गई. यह हमला इसराइली सेना ने वहां के लोकल लोगों को खाली करने की चेतावनी देने के एक दिन बाद किया.


दहशत में लोग
इसराइली चेतावनी से लोगों में दहशत फैल गई,  हजारों लोग अपने घर शहर की तरफ भाग रहे हैं. बता दें कि, इस इलाके में रोमन अंपायर के द्वारा बनाए गए कई विशाल किले और इमारत हैं. इस जगह को रोमन खंडहरों के नाम से भी जाना जाता है.