शिया संगठन हिजबुल्लाह से घबराया इजराइल, पीछे हटकर बोला, `अंगूर खट्टे हैं`
Hezbollah Israel War: इजरायल ने 8 अक्तूबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर भीषण हवाई हमले किए थे. जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. नसरल्लाह की मौत होने के बाद भी इजरायल लेबनान पर भीषण हमले कर रहा था. इस बीच IDF ने बड़ा बयान दिया है.
Hezbollah Israel War: इजरायल गाजा और लेबनान में लगातार हवाई हमले रहा रहा है. जिसकी वजह से लेबनान और गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दीक चुका है. इस बीच इजरायल ने बड़ा बयान दिया है. इजरायली फौज IDF ने कहा कि उसने लेबनान में अपने टारगेट को अचीव कर लिया है और हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों और हथियार डिपो को नष्ट कर दिया है.
सेना ने क्या कहा?
सेना ने आगे कहा कि अब इजराइली सरकार चाहे तो इस संघर्ष को खत्म करने या रोकने के लिए कूटनीतिक दरवाजे खोल सकती है. एक नई शुरुआत कर सकती है. इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की उत्तरी कमान के मुताबिक, इजराइल से सटी लेबनान सीमा के आसपास हिजबुल्लाह के सभी ढांचों, इमारतों, बंकरों, सुरंगों, हथियार डिपो, रॉकेट और मिसाइल लॉन्च केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है. जब्त किए गए हथियारों को इजराइल भेज दिया गया है या फिर उन्हें मैदान में ही नष्ट कर दिया गया है.
इजरायल के बयान के क्या हैं मायने
हालांकि इजराइली सेना ने यह भी कहा कि लेबनान के कुछ गांवों में अभी भी मिशन जारी है. शिन बेट और आईडीएफ इंटेलिजेंस लगातार इस काम में लगे हुए हैं. सैनिक उनकी मदद कर रहे हैं. इजराइली सेना के इस ऐलान के बाद क्या होगा? क्या इजराइल लेबनान में गोलीबारी बंद कर देगा? इन सवालों का जवाब इजरायली सेना ने नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है आने वाले दिनों में इजरायल सीजफायर के लिए बातचीत करेगा.
कभी भी कर सकते हैं हमला
वहीं, इज़रायली रक्षा बलों ने साफ़ कहा है कि किसी भी स्थिति में अगर ज़रूरत पड़ी तो वे सभी कूटनीतिक रास्ते बंद करके फिर से एक्शन मोड में आ सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालात के हिसाब से लेबनान में शांति स्थापित करने के लिए कूटनीतिक रास्ते ही सही नज़र आते हैं.
हसन नसरल्लाह की मौत
गौरतलब है कि इजरायल ने 8 अक्तूबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर भीषण हवाई हमले किए थे. जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. जिस वक्त इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था. उस वक्त हसन नसरल्ला गुप्त बंकर में अपने साथियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान IDF ने हमला किया था. जिसकी वजह से सभी बंकर नष्ट हो गए और नसरल्लाह की जहरीले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई.