Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने अपने वरिष्ठ सैन्य नेता मोहम्मद नामेह नासिर की हत्या का बदला ले लिया. हिजबुल्लाह ने अपने जवाबी कार्रवाई में इसराइली सैनिक के एक कमांडर को मार गिराया है. इसकी पुष्टि खुद इसराइली सेना के अफसर ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 3 जुलाई को  दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के टायर शहर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेता मोहम्मद नामेह नासिर की इसराइली सैनिकों ने मार गिराया था. नासिर नौ महीने से जारी जंग में मरने वाले हिजबुल्लाह के तीसरे उच्च पदस्थ अधिकारी थे. हिजबुल्लाह ने अपने सीनियर नेता की हत्या के बाद इसराइल से बदला लेने के लिए  इसराइली सैनिकों के कई ठिकानों पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे. ये हमला लेबनान-इसराइल सीमा पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है. 


इसराइली कमांडर की हुई पहचान
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, हिजबुल्लाह के कार्रवाई में मारे गए कमांडर की पहचान 38 साल के इते गैलिया के रूप में हुई है. वो इसराइली सेना की 679वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 8679वीं यूनिट में डिप्टी कंपनी कमांडर थे. हिजबुल्लाह ने इसराइल द्वारा कब्जा किए गए गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे जिसमें कमांडकर की मौत हो गई.


अब तक इतने इसराइली सैनिकों की हो चुकी है मौत
गैलिया इससे पहले गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ लड़ाई में इसराइली सेना की एक यूनिट की अगुआई कर रहे थे. वो हाल ही में गाजा से उत्तरी इसराइल आए थे, जहां उन्हें हिजबुल्लाह से लड़ने के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई थी.  पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत से लेबनानी आर्म्ड ग्रुप और इसराइल के बीच लड़ाई में इसराइल के 18 सैनिकों की मौत हो गई है.


8 अक्टूबर, 2023 को लेबनान-इजसराइल सीमा पर तनाव उस वक्त बढ़ गया, जब हिजबुल्लाह ने हमास द्वारा इसराइल पर एक दिन पहले किए गए हमले के साथ एकजुटता में इसराइल की तरफ रॉकेट दागे