Israel Lebanon War: इजरायल गाजा की तरह लेबनान में भी नरसंहार कर रहा है. इजरायली सेना लेबनान में अस्पताल और डॉक्टर्स को बार-बार निशाना बना रही है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 नवंबर तक इज़राइल ने कम से कम 208 डॉक्टर्स और अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों की मौत हुई है. जबकि 311 दूसरे जख्मी हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल ने अब तक स्वास्थ्य सेवाओं पर कम से कम 286 बार हमला किया है. जिसमें अस्पतालों पर 66 हमले और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं पर 220 हमले शामिल हैं. इस हमले की वजह से लगभग 40 अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें से आठ काम नहीं कर रहे हैं, और 249 आपातकालीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


अस्पताल में स्टाफ की कमी
इज़राइल ने  14 नवंबर को लेबनान के पूर्वी बालबेक क्षेत्र में एक नागरिक सुरक्षा केंद्र पर हवाई हमले में अस्पताल में काम करने वाले 12 स्टाफ की मौत हो गई थी. ये हमले चिकित्सा सुविधाओं को बंद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ऐसे देश में जहां निजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पहले से ही चल रहे आर्थिक संकट के कारण गंभीर संकट में थी. 


पिछले साल से दोनों देशों के बीच युद्ध
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 1200 इजराइली सैनिक और कई नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. इस हिंसा के कारण गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. गाजा में अब तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.


इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला कर दिया. जिसके बाद इजराइल और लेबनान के बीच भी युद्ध शुरू हो गयाय इस हिंसा में हमास और हिजबुल्लाह के सभी शीर्ष नेता मारे जा चुके हैं. इजराइली हमले में लेबनान में कम से कम 3,452 लोग मारे गए हैं और 14 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं.