Israel attack on Rafah: इसराइली एयरफोर्स ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर में एक इमारत पर हमला किया है. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसराइली मीडिया के मुताबिक, यह हमला आज यानी 17 अप्रैल की सुबह हुआ है. वहीं, अमेरिका और इसराइल के दूसरे सहयोगियों ने इसराइल से राफा पर हमला नहीं करने को कहा था, क्योंकि इस इलाके में करीब 13 लाख लोगों की आबादी है. इसके बावजूद इसराइल ने राफा पर हमला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिस्र ने जताई चिंता
मिस्र के राष्ट्रपित अब्देल फतह अल-सिसी ने अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को सूचित किया था कि राफा पर इसराइली हमलों को रोका जाना चाहिए.  मिस्र को चिंता है कि राफा पर हमले से मिस्र के सिनाई इलाकों में रिफ्यूजियों का पलायन हो जाएगा, जो राफा के साथ सीमा साझा करता है.


अब तक 33 हजार लोगों की मौत
पिछले साल 7 अक्टूबर के हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 आम नागरिकों की मौत हुई थी और हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद 27 अक्टूबर 2023 को गाजा में इसराइली फौज ने हमला किया. इस हमले में कम से कम 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं, 76 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, WHO का कहना है कि इसराइली हमले के बाद गाजा में बच्चे भूख से मर रहे हैं. इससे गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. गाजा में मौजूद हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.


मोसान ने किया ये दावा
मोसाद और शिन बेट समेत इसराइली खुफिया एजेंसियों ने इसराइली युद्ध कैबिनेट को राफा इलाके में ज्यादातर बंधकों की मौजूदगी की जानकारी दी है और हमास के दहशतगर्द उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.