Israel-Hamas Conflict: इसराइल और हमास के बीच करीब छह महीने से जंग जारी है. इस जंग में लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में जारी इसरायली सैनिकों के हमलों में मरने वाले फलस्तनियों की तादाद 31 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 69 फलस्तीनियों की मौत हो गई है जबकि 110 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. बता दें कि रमजान के पहले दिन इसराइली हमले में 67 फलस्तीनियों की जान चली गई थी.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, फलस्तीनी हेल्थ  मिनिस्टर ने गुरुवार, 14 मार्च को बताया कि इसराइली फौजियों के हमले में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31,341 हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान तटीय इलाके में 69 फलस्तीनी मारे गए और 110 जख्मी हो गए.


इसी के साथ  6 महीने के इसराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से मरने वालों की टोटल संख्या 31,341 हो गई है, जबकि  73,134 लोग इस जंग में घायल हुए हैं. वहीं, एंबुलेंस की कमी की वजह से कई लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर है. मिनिस्टरी के मुताबिक, "एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से कुछ पीड़ित मलबे में फंसे रहे."


एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जंग की वजह से गाजा के 23 लाख से ज्यादा लोगों में से करीब 80 फीसदी लोग बेघर हो गए हैं. लाखों की संख्यां में फलस्तिनी प्लास्टिक की तंबू में गुजर बसर कर रहे हैं. 


क्या है पूरा मामला?
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 इसराइली लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही हमास ने 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था. इसके जवाब में इसराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया, जो अब तक जारी है. इसराइली फौजियों का अनुमान है कि हमास की कैद में अब भी करीब 100 इसराइली नागरिक बंधक हैं.