Israel PM Netanyahu arrest warrant: समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि गाजा जंग के दौरान उनके आचरण को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट देश को अपनी रक्षा करने से नहीं रोकेगा.


नेतन्याहू ने जारी किया वीडियो स्टेटमेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा, "इज़राइल विरोधी कोई भी अपमानजनक फ़ैसला हमें - और यह मुझे भी - हर तरह से अपने देश की रक्षा करने से नहीं रोकेगा. हम दबाव के आगे नहीं झुकेंगे." नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट पर गाजा में उनके कामों के लिए “युद्ध अपराध” और “मानवता के विरुद्ध अपराध” के आरोप हैं.


आसीसी को बताया इंसानियत का दुश्मन


इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया आईसीसी "इंसानियत का दुश्मन" बन गया है, नेतन्याहू ने कहा कि संगठन का फैसला ' राष्ट्रों के इतिहास का काला दिन है.' उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय संस्था के जरिए लगाए गए आरोपों को भी “पूरी तरह निराधार” बताते हुए इनकार कर दिया.


44 हजार से ज्यादा गाजा में मौतें


इजरायल 7 अक्टूबर 2023 से गाजा में संघर्ष में लगा हुआ है. इसी दिन हमास ने यहूदी मुल्क पर हमला किया था. इस हमले में 1206 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से इजराइल लागातार गाजा पर हमला करता आ रहा है.  अभी तक इन हमलों में गाजा में 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर आम लोग शामिल हैं.


आईसीसी ने क्या कहा?


आईसीसी को यह मानने के लिए "उचित आधार" मिले हैं कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और योआव गैलेंट गाजा में किए गए युद्ध अपराधों के लिए आपराधिक रूप से जिम्मेदार थे, जिसमें युद्ध के तरीके के रूप में भुखमरी का इस्तेमाल, साथ ही इंसानियत के खिलाफ अपराध, जैसे हत्या, उत्पीड़न और अन्य अमानवीय काम शामिल हैं.


हमास के देइफ के खिलाफ वारंट


नेतन्याहू ने अदालत के निष्कर्षों को खारिज कर दिया, और इजरायल के खिलाफ आरोपों को "काल्पनिक अपराध" कहा तथा तर्क दिया कि इजरायल और दुनिया भर में अन्य देशों के खिलाफ किए जा रहे वास्तविक युद्ध अपराधों को नजरअंदाज किया जा रहा है. नेतन्याहू और गैलेंट के अलावा, अदालत ने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देइफ़ के लिए भी गिरफ़्तारी वारंट जारी किया. इज़राइल ने पहले बताया था कि पिछले जुलाई में हवाई हमले में देइफ़ मारा गया था, हालांकि हमास ने कभी उसकी मौत की पुष्टि नहीं की.