Israel के पीएम नेतन्याहू ने क्यों किया अपने डिफेंस डिसमिस? जानें मामला
Netanyahu dismissed Defence Minister: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने डिफेंस मिनिस्टर गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. इसके पीछे नेतन्याहू ने यकीन टूटना कारण बताया है.
Netanyahu dismissed Defence Minister: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है. पीएम ऑफिस ने इस बात की जानकारी दी है. इस एक्शन के पीछे विश्वास टूटना कारण बताया जा रहा है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्यों लिया फैसला
पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इजरायल पर फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के जरिए कई घातक हमले किए गए. इसके बाद से ही दोनों के बीच काफी विवाद होता आया है. नेतन्याहू ने अपने ऑफिस के जरिए जारी एक बयान में कहा, "युद्ध के बीच में, पहले से कहीं अधिक, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास की जरूरत है."
पिछले कुछ महीनों में घटा है यकीन
इसके साथ ही बयान में कहा गया है,"हालांकि कैंपेन के पहले महीनों में काफी यकीन था और काम भी काफी प्रोडक्टिव था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में यह यकीन खत्म हो गया है." नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री इजराइल काट्ज़ को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है, उन्होंने कहा कि उन्होंने "अपनी योग्यताएं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान पहले ही साबित कर दिया है."
पूर्व विदेंश मंत्री गैलेंट ने दिया रेसपॉन्स
गैलेंट ने अपनी बर्खास्तगी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया व्यक्त की कि "इज़राइल राज्य की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा". उधर नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने गैलेंट और उनके बीच दूरियों को कम करने की कोशिश की थी. नेतन्याहू कहते हैं कि हमारे बीच की दूरियां और बढ़ गईं और ज्यादा बदतर हो गईं. इसका पता हमारे दुश्मन को लगा और उन्होंने इसका मज़ा भी लियाय
नेतन्याहू कहते हैं कि डिफेंस मिनिस्टर और मेरे बीच के यकीन का टूटना पब्लिक हो गया और इससे हमारे कैंपेन में रुकावट आ रही थी. इसके मद्देनजर, मैंने रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला लिया है. मैंने उनकी जगह पर मंत्री इज़राइल काट्ज़ को नियुक्त करने का फैसला लिया है."