Lebanon War Update: इसराइल का गाजा और लेबनान पर भीषण बमबारी जारी है. इसराइली सेना गाजा को खंडहर में तब्दील करने के बाद बेरूत विध्वंसक हमले कर रहे हैं.  IDF ने लेबनान पर अपने हवाई हमले को तेज कर दिए हैं और ताजा हमले में मध्य बेरूत के एक रेसिडेंशियल अपार्टमेंट को निशाना बनाया. इसराइल की इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसराइली हवाई हमलों से लोगों में खौफ
इसराइल ने ये एयर स्ट्राइक जकाक ब्लाट क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके को निशाना बनाकर की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और नागरिकों से बल्ड डोनेट करने की अपील की.


यह लगातार दूसरा दिन था जब इसराइल ने मध्य बेरूत पर हमला किया. इसराइली हवाई हमलों से नागरिकों में खौफ पैदा हो गया है. कई लोग अपनी जान को बचताने के लिए अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.


हिज्बुल्लाह के मीडिया चीफ की मौत
इसराइल के इस एयर स्ट्राइक का टारगेट क्या था? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. जबकि इससे पहले रविवार को इसराइल ने सीरिया की बाथ पार्टी के ऑफस पर हवाई हमला किया. यह दफ्तर रास अल-नबा क्षेत्र और मध्य बेरूत के सोडेको स्क्वायर कमर्शियल सेंटर के बीच मौजूद है. इस हमले में इसराइल ने दो हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं, जिसमें हिज्बुल्लाह के मीडिया चीफ मोहम्मद अफीफ और सात अन्य लोग मारे गए. रविवार शाम को इसराइल ने एक अन्य हमला किया. इस अटैक का टारगेट हिज्बुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे पर ऑपरेशन अफसर महमूद मादी था.


हिज्बुल्लाह का पलटवार जारी
हमले में बेरूत के मार एलियास स्ट्रीट पर मादी परिवार की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. बता दें कि इसराइली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. उसने बॉर्डर पार एक 'कमेटी' जमीनी ऑपरेशन भी चलाया है, जिसका मकसद कथित तौर पर हिज्बुल्लाह को कमजोर करना है. वहीं, लेबनानी ग्रुप भी इसराइल पर लगतारा मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है.