Gaza War: गाजा में हमास और इसराइली फौज में भीषण जंग जारी है. इस बीच राफा में इसराइली फौज ने भीषण गोलीबारी और बमबारी की है, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा दावा किया है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 18 हजार से ज्यादा प्रेग्नेंट महिलाएं इसराइली बमबारी की वजह से राफा छोड़ने पर मजबूर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबालिया शहर तबाह
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसराइली फौज ने पिछले 20 दिनों में जबालिया शहर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिसमें 1000 से ज्यादा घर तबाह हो गया है. पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो चुका है. वहीं, इसराइली सेना की वापसी के बाद बाद लोग अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. कुछ लोग जबालिया रिफ्यूजी कैंप में रहने को मजबूर हैं. 


हमास सीजफायर के लिए हैं तैयार
इस बीच हमास सीजफायर के लिए तैयार हो गया है, हमास ने कहा, "अगर इसराइल गाजा में लोगों के खिलाफ अपनी जंग बंद कर दे, तो वे "बंधक विनिमय समझौते सहित पूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार हैं". हमास का यह नया बयान ऐसे समय में आया है, जब इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र की इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) के हमलों को रोकने के आदेश के बावजूद दक्षिणी गाजा शहर राफा पर आक्रमण जारी रखा है.


7 अक्टूबर से जंग जारी
वाजेह हो कि हमास ने इसराइल पर 7 अक्टूबर 2024 को हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इसराइल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया. अभी भी इसराइल के हमले जारी है. इस हिंसा में अब तक 36,224 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि  81,777 लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें ज्यादातर बच्चे औ महिलाएं शामिल हैं.