Israel Gaza War: 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के लड़ाकों ने हमला किया था. इजराइल ने इस हमले में शामिल 6 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. इजरायली सेना ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "आईडीएफ और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) द्वारा गाजा के जबालिया और बेत लाहिया क्षेत्रों में संयुक्त अभियान में इजरायल पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को मार गिराया गया है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास के टॉप कमांडर ढेर
हमास के लड़ाके मोहम्मद अब्द अल-हामिद सलाह, ज़हीर अब्द रब्बो मोहम्मद शाहब, अली मगद अली रमजान और मोहम्मद हमौदा को इजरायली फौज ने मार गिराया है.  आईडीएफ ने आगे पुष्टि की कि जबालिया क्षेत्र में हमास कंपनी कमांडर रसेम जुदेह को भी मार गिराया गया. जुदेह पर इल्जाम है कि वह 7 अक्टूबर के हमले में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी. इसके अलावा हमास के चार कमांडरों और 5 दूसरे लड़ाकों भी मारा गया है.



इजरायली हिरासत में 250 लड़ाके
इजरायल के मुताबिक, इजरायल पर हमले में शामिल अब तकक 14 लड़ाकों को मार गिराया गया है. इसके अलावा IDF ने हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के लगभग 240 को हिरासत में लिया है. जिसमें 15 लड़ाकों पर इजरायल पर हमले में शामिल होने का इल्जाम है. इजरायली फौज ने बताया है कि हमास को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.


गाजा में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागिरकों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए थे. हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिया. इस हमले में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.