Israel attacked Gaza: गाजा में पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 से जंग जारी है. इजरायल के हमले से गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस बीच IDF ने उत्तरी गाजा में मौजूद रिफ्यूजी कैंप पर भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 72 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 150 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलबे में फंसे हुए दर्जनों लोग
इजरायली हमले के बाद नागरिक सुरक्षा का कहना है कि उनकी टीमें इलाके तक नहीं पहुंच पा रही हैं और दर्जनों लोग घायल हैं और मलबे में फंसे हुए हैं. हालांकि इस हमले को लेकर इजरायली फौज ने टिप्पणी नहीं की है. इजरायली सेना गाजा और लेबनान में भीषण हवाई हमले कर रही है, जिससे कई शहर तबाह हो गए हैं.


लेबनान में भीषण हवाई हमले जारी
वहीं, लेबनान में इजरायल लगातार हमले कर रहा है. लेबनानी अधिकारियों ने पिछले एक दिन में देश भर में 145 इजरायली हमलों की रिपोर्ट दी है, जबकि इजरायली सेना बेरूत के दहियाह पर बमबारी जारी रखे हुए है. लेबनान का हिजबुल्लाह इजरायल की सेना के साथ गोलीबारी जारी रखता है, इजरायली सैन्य ठिकानों पर दर्जनों मिसाइलों और ड्रोनों को लॉन्च करता है और हाइफा शहर में एक आराधनालय को निशाना बनाता है. 


जानें गाजा और लेबनान में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,846 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 103,740 जख्मी हुए हैं. उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोगों को बंदी बना लिया गया था. गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 3,452 लोग मारे गए हैं और 14,664 घायल हुए हैं.