हमास के इसराइली महिला कैदी का वीडियो जारी करते ही मचा हड़कंप, नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
Gaza War: हमास ने इसराइली महिला कैदी का एक वीडियो जारी किया है. फलस्तीनी ग्रुप ने 7 अक्टूबर 2023 को यर्गमाल बनाए गए इसराइली कैदियों से एक महिला का फौजी का विडियो जारी किया है. वीडियो के जारी होते ही येरूशलेम में हड़कंप में मच गया है. यहूदी अवाम पीएम नेतन्याहू के खिलाफ सड़क उतर गए हैं.
Jerusalem: फलस्तीनी ग्रुप हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को यर्गमाल बनाए गए अफराद में शामिल एक यहूदी फौजी का वीडियो जारी कर एक बार फिर इसराइली अवाम को बेकरार कर दिया है. वीडियो से ये तस्दीक होने जाने के बाद के हमास की कैद में यर्गमाल जिंदा हैं, इसराइली अवाम ने कैदियों के तबादले के लिए फौरन मुतालबा करते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ राजधानी यरूशलेम में पुरजोर एहतजाज किया.
इस दौरान एहतजा कर रहे लोगों ने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए हुए लोगों पर काबू पाने के लिए इसराइली पुलिस ने भीड़ को तितड़ बीतड़ करने के लिए अपने ताकत का इस्तेमाल किया और कई लोगों को हिरासत में भी लिया.
लिरी ने नेतन्याहू से की रिहाई की अपील
हमास ने जो वीडियो जारी किया वो इसराइली फौजी लिरी अलबाग का है. इसे हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमले के दौरान हिरासत में लिया था. साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में 19 साल की इसराइली फौजी लिरी अलबाग 'हिब्रू' जबान में नेतन्याहू हुकूमत से अपनी महफूज रिहाई के लिए अपील कर रही है. अलबाग को हमास ने दीगर छह फौजियों के साथ इसराइल के फौजी ठिकाने ले हिरासत में लिया था. वो उन 96 यर्गमाल में शामिल है, जो हमास की कैद में अब भी जिंदा है.
550 दिनों से हमास की कैद में है लिरी
गौरतलब है कि गाजा में इसराइल द्वारा किए जा रहे हमले में ज्यादातर यर्गमाल हालाक ( मर) हो चुके हैं. वीडिय में हालांकि रिकॉर्डिंग की तारीख नहीं है, जिसमें यहूदी फौजी अलबाग रिहाई की अपील करते हुए कह रही है कि उन्हें हमास की कैद में 550 दिनों से हो चुके हैं, इससे जाहिर होता है कि वीडियो हाल के दिनों में ही शूट किया गया है.
यह भी पढ़ें:- हमास की इसराइल को फिर से ललकार, जारी किया बंधक का वीडियो..... बेटी को देख मां ने लगाई ये गुहार
नेतन्याहू ने बुलाई बैठक
इस बीच, कतर में जारी सीजफायर और कैदियों के अदला-बदली के लिए जारी बातचीत में मुसीबत पेश होने के इशारे मिल रहे हैं. वहीं, इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने कुछ खास और बड़े मंत्रियों को मशवरा और आगे की रणनीति के लिए फौरन तलब किया है.