Joe Biden on Israeli PM Netanyahu: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ की हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में जंग होने की अशंका है. वहीं, ईरान समेत कई देशों ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायल ने इस हमले की न तो जिम्मेदारी ली है और न ही इससे इनकार किया है. इस बीच अमेरिका इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्होंने इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेतन्याहू पर क्यों भीड़े बाइडेन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत चल रही थी, तभी बाइडेन किसी बात पर चिढ़ गए और नेतन्याहू से कहा- आप मुझझे बकवास करना बंद कीजिए. बाइडेन ऐसे वक्त में नेतन्याहू को डांटा है, जिस समय खुद इजरायली पीएम ने बाइडेन को खबर दी कि इजरायल, हमास के साथ बंधकों के बदले सीजफायर समझौते के लिए बातचीत के लिए राजी है और जल्द ही अपने प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजने वाला है. चैनल 12 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाइडेन ने नेतन्याहू को कहा कि आप राष्ट्रपति को हल्के में न लें.


ये भी पढ़ें:- इस्माइल हानिया की हत्या के बदले की आग में धधक रहा है ईरान, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर भीषण बमबारी


रिपोर्ट में इजरायल को लेकर किया गया ये दावा


रिपोर्ट में दावा ये भी किया गया है कि बाइडेन की यह टिप्पणी ईरान, हूती संगठन और हिजबुल्लाह के साथ जंग की अशंका के बीच इजरायल औ अमेरिका सहयोग के संदर्भ में में की गई थी. 


इससे पहले इजरायल पर ईरान कर चुका है हमला
गौरतलब है कि हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में पहले जारी हिंसा और बढ़ने की अशंका है, क्योंकि ईरान इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने की कसम खाई है. इससे पहले ईरान ने 13-14 अप्रैल की रात इजरायल पर 1500 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे. हालांकि, अमेरिका, फ्रांस, जॉर्डन और मिस्र के सहायता से इस हमले को हद तक नाकाम करने सफल रही थी.