फिलिस्तीन के स्पोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका, इजराइली सरकार पर जमकर साधा निशाना!
Priyanka Gandhi: अपनी मुखर बयान और दमदार भाषण की वजह से संसद में प्रियंका गांधी लगातार विपक्षी पार्टी पर हमला कर रही है. इन हमलों के बीच प्रियंका गांधी एक बार फिर फिलिस्तीन का समर्थन करती नजर आ गई. इस बार प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के स्पोर्ट वाला बैग लेकर पहुंची, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Priyanka Gandhi Palestine Bag: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं हैं. प्रियंका के उस बैग पर लिखा था, फिलिस्तीन आजाद होगा. जब मीडिया के साथियों ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि "मुझे क्या पहनना है, ये कोई रूढ़िवादी नहीं बताएगा" उस बैग में फिलिस्तीन से जुड़ी कुछ और चीजें भी नजर आ रही थी, जैसे शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज.
फिलिस्तीन का किया स्पोर्ट
प्रियंका गांधी लगातार फिलिस्तीन के स्पोर्ट में बात करती रहती है, इसके अलावा उन्होंने इसी साल जून के महीने में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी की थी. प्रियंका ने नेतन्याहू पर हमला करते हुए कहा था कि इजराइल सरकार ने गाजा में क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है.
प्रियंका ने क्या कहा
इस बैग के साथ प्रियंका गांधी ने कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "सही सोच रखने वाले हर शख्स और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें" उन्होंने आगे लिखा कि मैं इस बारे में कई बार बता चुकी हैं कि मेरे विचार क्या हैं. मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा. ये तो बरसों से चली आ रही रूढ़वादी पितृ सत्ता की तरह हुआ कि महिलाएं क्या पहनें, क्या नहीं. मैं इसे नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी.
बैग पर नजर आया सफेद कबूतर
प्रियंका के इस बैग की चर्चा संसद से लेकर पूरे देश में हो रही है. लोग प्रियंका का एक निडर नेत्री के रूप में देख रहे हैं. वह हमेशा से फिलिस्तीन के स्पोर्ट में अपनी बात दुनिया के सामने रखती आईं हैं. इस बार भी प्रियंका जिस बैग को लेकर संसद पहुंची उसमें फिलिस्तीन का पूरा इतिहास नजर आ रहा था. उस बैग में कैफियेह, तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई के साथ-साथ शांति का प्रतीक सफेद कबूतर भी दिख रहा है. बैग में फिलिस्तीन का झंडा भी दिखाया गया है.
इजराइल और हमास के बीच जंग
पिछले एक साल से गाजा में इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अब तक कागजों पर 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आम लोगों के अलावा इस जंग में हमास के दो चीफ इस्माइल हानियेह और याह्या सिनवार की भी जान जा चुकी है.