Israel Hamas and Hezbollah: इजरायल और हमास के दरमियान संघर्ष जारी है. इजरायल बीते एक साल से हमास वाले इलाके गाजा पर हमले कर रहा है. चूंकि लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह हमास का सपोर्ट करता है इसलिए इजरायल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है. इजरायल की तरफ से किए जा रहे हमलों में कई हजार लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसी कड़ी में इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह के कई नेताओं को निशाना बनाया है और उन पर हमले करके उनका कत्ल कर दिया है. पूरी दुनिया में इन नेताओं के कत्ल का शोक मनाया जा रहा है. भारत में 'मस्जिद-ए-ईरानी और इसना अशरी यूथ फाउंडेशन' ने इन नेताओं के कत्ल का गम मनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनाया गया शोक
हाल ही में भारत के राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं के कत्ल किए जाने को लेकर शोक मनाया गया. 'मस्जिद-ए-ईरानी और इसना अशरी यूथ फाउंडेशन' की तरफ से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में हाशिम सफिउद्दीन, हसन नसरल्लाह, याह्या सिनवार, इस्माइल हानियेह और कुद्स के दूसरे लीडर जिनका कत्ल कर दिया गया है, उन्हें याद किया गया. प्रोग्राम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई. मौलाना नजीब उल हसन और मौलाना कमाल अहमद खान ने हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं के काम को याद किया. मौलाना कमाल ने इशारा किया कि "अल्लाह ने विजय का वादा किया है और यह होकर रहेगा, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस रास्ते पर डटे रहें."



गाजा पर हमले
ख्याल रहे कि बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया. इस हमले में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हुई और 250 लोगों को बंधक बनाया गया. इसके बाद इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमले करने शुरु किए. इन हमलों में अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इजरायल ने हमास नेता याह्या सिनवार और इस्माइल हानियेह का भी कत्ल कर दिया. हमलों में गाजा के कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इन लोगों के पास जरूरी सामान जैसे खाना-पानी, कपड़ा, घर और दूसरे जरूरी समानों की कमी है. 


यह भी पढ़ें: इजरायल ने हमले को बढ़ा-चढ़ाकर बताया; सिर्फ इतना हुआ नुकसान, अब ईरान करेगा कार्रवाई


हिजबुल्लाह पर हमले
इजरायल की सीमा से लगे हुए लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह का कहना है कि वह गाजा में हमास का सपोर्ट करता है. उसका कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में हमले बंद नहीं करता है तब तक वह इजरायल के खिलाफ हमले करता रहेगा. इस बात पर कायम रहते हुए हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कई हमले किए. इन हमलों का जवाब देते हुए इजरायल ने हिजबुल्लाह पर कई हमले किए. इन हमलों में बीते एक साल में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का भी कत्ल कर दिया है.