नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपीपीसीएल की जानिब से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन ओहदों पर आवेदन का अमल 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा और यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 28 अक्टूबर 2021 होगी. परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस श्रेणी में कितनी सीटें 
असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 ओहदों में 109 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है जबकि 24 पद ईडब्ल्यूएस, 56 पद ओबीसी, 48 पद एससी और 3 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व हैं. वहीं कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 49 पदों में से 27 पद गैर आरक्षित, 16 पद ओबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस और 2 पद एसटी अभ्यर्थियों के लिए रिज़र्व हैं.

तालीमी लियाकत और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर दरख्वास्त करने वाले उम्मीदवारों के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स में ट्रिपल सी जैसे सर्टिफिकेट होना लाजिमी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए वही अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गई है. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गिनती 1 जुलाई 2021 के आधार पर होगी.


एप्लीकेशन फीस
जनरल ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1180 रुपए जमा करने होंगे. वही एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए फीस 826 रुपए और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12 रुपए फीस तय की गई है. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. 


Zee Salaam Live Tv