APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: भारत के 11वें प्रेसिडेंट और मशहूर साइंटिस्ट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पूरे मुल्क के लोगों ने उन्हें याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश किया. पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है. 'भारत रत्न' से नवाजे जा चुके डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर कई प्रोग्राम्स किए गए. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 92वीं जयंती पर खिराजे अकीदत पेश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम नरेंद्र मोदी ने  महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति को 'राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान' की तारीफ करते हुए खिराजे अकीदत पेश किया. पीएम ने उनके विनम्र स्वभाव और उनकी खास तरह की सलाहियतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि पेश की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए डॉ. कलाम ने खुद को समर्पित कर दिया था, उनके अहम योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस मौके पर देश के लोगों ने उन्हें याद किया. साथ ही मिसाइल मैन को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.


 




डॉ अब्दुल कलाम के स्टैच्यू का अनावरण
दूसरी तरफ़,तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के स्टैच्यू का अनावरण किया. स्टालिन ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति की 92वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर गिण्डि में अन्ना यूनिवर्सिटी के कैम्पस में अब्दुल कलाम की प्रतिमा का अनावरण किया और स्टूडेंट से बातचीत की. राज्य सरकार के इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने इस प्रतिमा का निर्माण करवाया है. इस मौके पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी, लोक निर्माण विभाग मंत्री ई.वी. वेलु और सूचना मंत्री एम.पी. सामिनाथन समेत कई सीनियर नेताओं के अलावा कई सीनियर अफसरान भी मौजूद रहे. भारत रत्न से सम्मानित एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें प्रेसिडेंट थे, जिन्होंने साल 2002 से 2007 तक इस ओहदे की जिम्मेदारी को बखूबी अदा किया.


Watch Live TV