Waqf Amendment Bill: तमाम मुस्लिम संगठनों का वक्फ संशोधन बिल पर विरोध जारी है. ऐसे में केंद्र सरकार को बनाने में भागीदार और NDA का घटक TDP के नेता नवाब जान ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ऐसा कोई बिल पास नहीं होने देंगे जो मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से आयोजित 'संविधान बचाओ सम्मेलन' प्रोग्राम में नवाब जान ने बोलते हुए कहा कि सभी को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आना चाहिए और इसे संसद में पास होने से रोकना चाहिए. 


हिंदू मुस्लिम दो आंखें
जान ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की हमेशा से दो आंखें रही हैं, एक हिंदू और दूसरी मुस्लिम. उन्होंने कहा कि अगर किसी आंख में दिक्कत होगी तो पूरे शरीर में दिक्कत होगी. हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि हम तरक्की की दिशा में जा रहे हैं. 


पास नहीं होगा बिल
तेलुगू पार्टी देशम के सीनियर नेता नवाब जान के मुताबिक आजादी के बाद चंद्रबाबू नायडू की तरफ से मुसलमानों को फायदा मिला है वह काबिल ए तारीफ है. उन्होंने कहा कि "चंद्रबाबू नायडू सेकुलर जहनियत के इंसान हैं. इस तरह के हैं हमारे मुख्यमंत्री. कोई भी बिल जो मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा वह पास नहीं होगा."


यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: नायडू और नीतीश से वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की गुजारिश; जलसे में सरकार पर भड़के मदनी


नायडू ने भेजा बिल
नवाब जान ने आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू की वजह से वक्फ संशोधन बिल संसदीय कमेटी के पास भेजा गया. जान ने दावा किया कि नायडू ने कहा कि चाहे वह मुस्लिम संस्थान हो, हिंदू संस्थान हो या क्रिस्चियन संस्थान हो इनमें इन्हीं धर्मों के लोग होने चाहिए.


एकता में नुकसान बर्दाश्त नहीं
जान ने कहा कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन हम देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिला था, ऐसे में भाजपा ने तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन किया है. 


नीतीश और नायडू से गुजारिश
वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने रविवार को चंद्रबाबू नायडू और जेडी(यू) के नीतीश कुमार से इस मामले में मुसलमानों की भावनाओं पर ध्यान देने की गुजारिश की.