Indian Muslims on  Donald Trump victory: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. इस जीत के बाद दुनियाभर के नेता ट्रंप को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. हालांकि, ट्रंप की जीत की खुशी अमेरिका से ज्यादा भारत में देखी गई है. उनकी जीत से भारतीय काफी एक्साइटेड हैं. कहीं मजार पर चादर चढ़ाई गई तो कहीं मिठाई भी बांटी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल, डोनाल्ड जॉन ट्रंप ने आज यानी 6 नवंबर को एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अब तक 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं, जो बहुमत के जादुई आंकड़े 270 से कहीं ज़्यादा है. इस मौके पर लखनऊ में मुस्लिम लोगों ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया. मुस्लिम समुदाय के शम्सी आजाद ने लखनऊ में दादा मियां की मजार पर चादर चढ़ाई और कहा कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप ने नामांकन दाखिल किया था, उस दिन हमने मन्नत मांगी थी कि जब वह जीतेंगे तो दादा मियां की मजार पर चादर चढ़ाएंगे. आज वह जीत गए हैं, हमें खुशी है, इसलिए हम उनकी जीत पर चादर चढ़ा रहे हैं.


पीएम मोदी से हैं अच्छे रिश्ते
वहीं, एक मुस्लिम शख्स ने कहा कि प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे संबंध हैं, इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कौन किसका समर्थन करेगा, इस पर हमें ज्यादा बात नहीं करनी है, लेकिन हमें खुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं.


ट्रंप की जीत है ऐतिहासिक
सबसे खास बात यह है कि 78 साल की उम्र में ट्रंप व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. वे अमेरिकी इतिहास में हारने के बाद चुने जाने वाले दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ़ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जिन्होंने 1892 में दूसरी बार चुनाव जीता था.