बाबा सिद्दीकी का चुनाव और मक्का-मदीना से क्या है कनेक्शन? जीशान सिद्दीकी ने किया डिकोड
Zeeshan Siddiqui on Baba Siddiqui: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
Zeeshan Siddiqui on Baba Siddiqui: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी नामांकन दाखिल करने के बाद उमराह करने सऊदी अरब गए हैं. इस दौरान वह भावुक हो गए और एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. जीशान सिद्दीकी ने पिता के साथ बिताए पल और उनके प्रति लोगों के प्यार को याद किया है.
जीशान सिद्दीकी ने क्या कहा?
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " साल 1999 में पापा के पहले विधानसभा इलेक्शन से लेकर 2019 में मेरे पहले चुनाव के बाद तक पापा और मैं हमेशा उमरा करते थे और चुनाव नामांकन दाखिल करने के बाद मक्का और मदीना जाते थे. पापा के बिना यह मेरा पहला उमरा होगा, लेकिन जैसे ही मैं जेद्दा एयरपोर्ट पर उतरा, तो कुछ मकामी लोगों ने मुझे रोक लिया और मेरे साथ एक तस्वीर क्लिक की और मुझे बताया कि वे मेरे पिता के फैन हैं.
जीशान ने कहा कि यही उन्होंने कमाया है, दुनिया भर में प्यार और सम्मान. यह वह प्यार और सम्मान है जो पापा ने दुनिया भर में अर्जित किया है. उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.
कांग्रेस से कब हुआ मोहभंग
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2019 में जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और विधायक बने थे. वह महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचने वाले नौजवान विधायक थे. साल 2021 में उन्हें युवा कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया गया था. सब कुछ ठीक चल रहा था. वह अपनी विधानसभा में सभी को साथ लेकर चल रहे थे, लेकिन, जब नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट लिया गया तो वह नाराज हो गए.
एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी
जीशान ने हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी ज्वाइन किया. उनसे पहले उनके पिता बाबा सिद्दीकी भी एनसीपी ज्वाइन कर चुके थे. महाराष्ट्र की राजनीति में दिग्गज नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.