Munawar Zama Arrest: मोटिवेशनल स्पीकर Munawar Zama को मुंबई के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. तेलंगाना टास्क फोर्स ने Munawar Zama के साथ-साथ महाराष्ट्र के दो होटल मालिकों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों को महाराष्ट्र से हैदराबाद लाया जा रहा है. एक निजी न्यूज वेबसाइट पर Munawar Zama की गिरफ्तारी का दावा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तीनों की गिरफ्तारियां सिकंदराबाद पासपोर्ट कार्यालय के पास एक मंदिर में मूर्ति तोड़ने से जुड़ी हैं, यह घटना 13-14 अक्टूबर की रात को हुई थी. जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर Munawar Zama समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद से ही तेलंगाना टास्क फोर्स को Munawar Zama की तलाश थी.


मुख्य आरोपी की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है मुख्य आरोपी मुंबई का सलमान ठाकुर महाराष्ट्र के मेट्रोपोलिस होटलों में से एक कमरे में ठहरा हुआ था. जहां एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. पुलिस ने मामले के सिलसिले में ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि अंग्रेजी विकास कार्यक्रम के आयोजकों ने कई होटल के कमरे किराए पर लिए थे.


बीजेपी के नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात
वहीं, बीजेपी की तेलंगाना इकाई के नेताओं ने सोमवार को मंदिरों पर हमलों को रोकने के लिए राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से हस्तक्षेप करने की मांग की. भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में मंदिरों पर हमलों पर अपनी चिंता व्यक्त की.


सांसदों ने की ये अपील
उन्होंने सिकंदराबाद में मुथ्यालम्मा मंदिर की घटना के बारे में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा और उनसे मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की अपील की. नेताओं ने हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की, सांसद ईताला राजेंद्र, के. विश्वेश्वर रेड्डी, एम. रघुनंदन राव, तेलंगाना विधानसभा में भाजपा के नेता ए. महेश्वर रेड्डी और अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की.