Noori Masjid Demolished: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद पर पीडब्लूडी ने बुल्डोजर चलवा दी. इस बुल्डोजर कार्रवाई में नूरी मस्जिद का काफी हिस्सा बर्बाद हो गया. लगातार 5 घंटे चले इस बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस की भारी बल तैनात रही. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई पीडब्लूडी ने की है. उन्होंने कहा कि बांदा-चिल्ला मार्ग का चौड़ीकरण होना था. चौड़ीकरण क्षेत्र में मस्जिद का कुछ हिस्सा आ रहा था, जिसे लेकर 24 सितम्बर को मस्जिद कमेटी ने एक महीने का समय मांगा था. दी गई मोहलत खत्म होने पर आज पीडब्लूडी ने प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमित भाग को हटा दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन बाद आना था कोर्ट का फैसला 
इस मामले में मस्जिद के मुतवल्ली मोईन खान का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका की गई है. दो दिन बाद यानी बारह दिसम्बर को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने इसे गिरा दिया. प्रशासन का कहना है कि इस मामले में पूरी मोहलत और नोटिस तामील कराये जाने के बाद कार्रवाई हुई है. 


इसे भी पढ़ें: Atala Masjid: अटाला मस्जिद पर मुस्लिमों ने रखा अपना पक्ष, हिंदू पक्ष इस दिन रखेगा अपनी दलीलें


मामले को शांत रखने के लिए पुलिस टीम तैयार 
एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि मस्जिद का वह हिस्सा ही हटाया गया है जो दो-चार साल के भीतर अलग से बनाया गया है. मस्जिद के स्ट्रक्चर को बिलकुल भी नहीं छुआ गया है. उधर पुलिस का दावा है कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पांच सीओ, दस थानेदार, दो सौ कॉन्स्टेबल के साथ ही एक कम्पनी पीएसी और एक प्लाटून आरएएफ तैनात है. हालांकि अभी तक यहां पूरी कार्रवाई सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है. 


इसे भी पढ़ें: क्या होती है शत्रु संपत्ति, संभल के बाद मुजफ्फरनगर की मस्जिद पर विवाद..., जानें मस्जिद का क्या है पाक कनेक्शन?


इसे भी पढ़ें: Budaun: जामा मस्जिद पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा; इस तारीख को अदालत करेगी सुनवाई


इसे भी पढ़ें: Sanjauli Masjid: शिमला कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, खारिज की अपील...., तोड़ी जाएंगी 3 मंजिलें


इसे भी पढ़ें: Sambhal Case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संभल मस्जिद विवाद; कमेटी ने की ये मांग, कल होगी सुनवाई


मुस्लिम अलपसंख्यकों से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam