2 दिन बाद आना था फैसला, PWD ने पहले ही चला दिया मस्जिद पर बुल्डोजर!
Noori Masjid razed in Fatehpur UP: उत्तरप्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर लगातर मस्जिद और मजारों का निशाना बना रही है. इस लिस्ट अब फतेहपुर की नूरी मस्जिद में शामिल हो गई है. 12 दिसंबर इस मामले में कोर्ट का फैसला आना था, लेकिन उससे दो दिन पहले ही प्रशासन ने मस्जिद पर बुल्डोजर चलवा दिया. देखें
Noori Masjid Demolished: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के ललौली कस्बे में नूरी मस्जिद पर पीडब्लूडी ने बुल्डोजर चलवा दी. इस बुल्डोजर कार्रवाई में नूरी मस्जिद का काफी हिस्सा बर्बाद हो गया. लगातार 5 घंटे चले इस बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस की भारी बल तैनात रही. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई पीडब्लूडी ने की है. उन्होंने कहा कि बांदा-चिल्ला मार्ग का चौड़ीकरण होना था. चौड़ीकरण क्षेत्र में मस्जिद का कुछ हिस्सा आ रहा था, जिसे लेकर 24 सितम्बर को मस्जिद कमेटी ने एक महीने का समय मांगा था. दी गई मोहलत खत्म होने पर आज पीडब्लूडी ने प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमित भाग को हटा दिया है.
दो दिन बाद आना था कोर्ट का फैसला
इस मामले में मस्जिद के मुतवल्ली मोईन खान का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका की गई है. दो दिन बाद यानी बारह दिसम्बर को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने इसे गिरा दिया. प्रशासन का कहना है कि इस मामले में पूरी मोहलत और नोटिस तामील कराये जाने के बाद कार्रवाई हुई है.
मामले को शांत रखने के लिए पुलिस टीम तैयार
एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि मस्जिद का वह हिस्सा ही हटाया गया है जो दो-चार साल के भीतर अलग से बनाया गया है. मस्जिद के स्ट्रक्चर को बिलकुल भी नहीं छुआ गया है. उधर पुलिस का दावा है कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पांच सीओ, दस थानेदार, दो सौ कॉन्स्टेबल के साथ ही एक कम्पनी पीएसी और एक प्लाटून आरएएफ तैनात है. हालांकि अभी तक यहां पूरी कार्रवाई सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Budaun: जामा मस्जिद पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा; इस तारीख को अदालत करेगी सुनवाई
मुस्लिम अलपसंख्यकों से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam