Maharashtra Election: महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) राज्य में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने राज्य में नामांकन के आखिरी दिन 29 अक्टूबर को इसका ऐलान किया. AIMIM पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर पार्टी की तरफ से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIMIM ने दिया टिकट
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व सीट से सैयद इम्तियाज जलील को, औरंगाबाद सेंट्रल से नासिर सिद्दीकी को, धुले सीट से फारूक शाह अनवर को, मालेगांव सेंट्रल से मुफ्ती इस्माइल कासमी को, भिवाड़ी वेस्ट सीट से वारिस पठान को, भायखला सीट से फैयाज अहमद खान को, मुंब्रा कलवा सीट से सैफ पठान को, वर्सोवा सीट से रईस लश्करिया को, सोलापुर सीट से फारूक शबदी को, मिराज [एससी] सीट से महेश कांबले, मुर्तिजापुर [एससी] सीट से सम्राट सुरवाडे को, नांदेड़ दक्षिण सीट से सैयद मोइन को, कुर्ला [एससी] सीट से बबीता कनाडे, करंजा मनोरा सीट से मोहम्मद यूसुफ तो प्रत्याशी बनाया है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने किया 'शिवसेना यूबीटी' के बहिष्कार का आह्वान; बिरादरी में सनसनी


मुसलमान उम्मीदवारों पर हंगामा
आपको बता दें कि जहां AIMIM ने महाराष्ट्र चुनाव में ज्यादातर मु्स्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) गंठबंधन पर इल्जाम है कि उसने बहुत कम मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता यूसुफ अब्राहनी ने तो MVA की सहयोगी शिवसेना UBT का बॉयकॉट करने का आह्वान कर दिया. उनके मुताबिक मुसलमानों ने लोकसभा चुनाव में MVA को वोट दिया लेकिन इस चुनाव में गठबंधन मुसलमानों को टिकट नहीं दे रहा है.



भाजपा ने उतारा कैंडिडेट
ख्याल रहे कि राज्य में एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिसे वह अपने कोटे से राज्य में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले की पार्टी का नाम भी शामिल है. इस ताल्लुक से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है. भाजपा की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है, "भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्णय के अनुसार सहयोगी दलों के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे."