Heavy Rain In Pakistan: पाकिस्तान अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर का सामना कर रहा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अपनी माली हालात ठीक करने के लिए दूसरे देशों के सामने मदद का हाथ फैलाना पड़ रहा है. एक ओर जहां देश के सामने आर्थिक तंगी है तो वहीं बारिश ने पाकिस्तान पर कहर बरपाया है. पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश ने 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने शनिवार को कहा कि पूरे पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले दो दिन के दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अलग-अलग घटनाओं में 14 की मौत
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएमए ने कहा कि, मानसून की बारिश की कहर से पहाड़ी इलाकों में बाढ़ आ गई है और शहरी इलाकों में पानी भर गया है. निचले इलाकों में लोगों को सख्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से देश भर में बड़ी तादाद में घरों को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान में कई बरसों बाद इतनी मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.खबरों के मुताबिक, पख्तूनख्वा में छह, बलूचिस्तान में पांच, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो और सिंध में एक शख्स की जान चली गई.



25 जून से जारी है बारिश का सिलसिला
भारी मानसूनी बारिश का दौर शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. इससे देश के कुछ हिस्सों, खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही का मंजर नजर आया. पाकिस्तान मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30 जुलाई तक देश के ऊपरी और मध्य हिस्सों में भारी मानसूनी बारिश होने की संभावना है, जिससे बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं. एनडीएमए के अनुसार, मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने 804 घरों को भी नुकसान पहुंचाया और 44 मवेशियों की मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 जून से देश में भारी बारिश शुरू हुई है. तब से अब तक कम से कम 169 लोगों की जान चली गई और 256 जख्मी हो गए. वहीं, कम से कम 1400 से अधिक घरों को नुकसान हुआ है और 374 मवेशी मारे गए हैं.


Watch Live TV