UP News: बदायूं के इस गांव के लोगों को है नमाज से ऐतराज; विवाद होने पर लगी पाबंदी
Budaun News: उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में मौजूद बिसौली कोतवाली में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक घर में पहले मदरसा बनाया, इसके बाद वहां नमाज पढ़ने लगे. लेकिन गांव वालों को ये बात रास नहीं आई, इसलिए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.
Budaun News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई जगहों पर मंदिर और मस्जिद पर विवाद हो रहा है. ताजा मामला जिला बदायूं का है. यहां नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया है. बदायूं के कोतवाली बिसौली इलाके के गांव नागपुर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ है. मकामी लोगों का इल्जाम है कि यहां एक घर में पहले मदरसा बनाया गया इसके बाद कुछ लोगों ने यहां नमाज पढ़ने की शुरूआत कर दी. गांव वालों ने इसका विरोध किया. चूंकि मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा है, इसलिए इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसने दोनों समुदायों के लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया. यहां एसडीएम, तहसीलदार और सीओ भी पहुंचे. यहां सब ने मिलकर तय किया कि यहां नमाज अदा नहीं की जाएगी. नमाज की रोक के साथ यहां मदरसे पर भी रोक लगा दी गई.
मकान में लोगों ने पढ़ी नमाज
अमर उजाला ने लिखा है कि गांव नागपुर में मुस्लिमों के धर्मस्थल नहीं हैं. यहां एक मकान खाली पड़ा था. कुछ दिनों पहले ही इसमें मदरसा बनाया गया. इसके बाद बच्चों की पढ़ाई होने लगी. इल्जाम है कि कुछ दिनों के बाद इसे धार्मिक स्थल में बदल दिया गया. इसके बाद यहां कई लोग नमाज पढ़ने के लिए आने लगे. इसके बाद मकामी लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि बृहस्पतिवार को मामले ने तूल पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: संभल मस्जिद के बाद कुशीनगर में इस मस्जिद का किया गया सर्वे, जानें पूरा मामला
प्रशासन ने नमाज पढ़ने से मना किया
बृहस्पतिवार को कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए घर पहुंचे. गांव वालों ने इसकी मुखालफत की. उससे इलाके में अशांति फैल गई. दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गए. खबर मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया. यहां कई दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने सभी पक्षों की बातें सुनीं और फैसला किया कि कोई भी वहां नमाज अदा नहीं करेगा. लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर कोई वहां नमाज अदा करता है तो उस पर कार्रवाई होगी.