Khawaja Garib Nawaz 813th Urs: ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना 813वें उर्स के मुबारक मौके पर प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा की तरफ से चादर भेजी गई अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने मंगलवार को अजमेर शरीफ की दरगाह पर पेश किया. इसके बाद उन्होंने बुलंद दरवाजे से सीएम शर्मा का मैसेज भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की. इससे पहले अजमेर के सर्किट हाउस पहुंचने पर बीजेपी के अफसर ने हामिद खान ने इस्तकबाल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चीफ हामिद खान मेवाती ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने दरगाह पर एक चादर भेजी, जिसे सीएम के प्रतिनिधि खादिम सैयद अफशां चिश्ती साहब ने पेश किया. इस दौरान पूरे राज्य और मुल्क में शांति, सद्भाव और भाईचारा की दुआ की गई. राजस्थान में गंगा-जमुना तहजीब बनी रहे, यही हमारी दुआ है.


बीजेपी नेता हामिद मेवाती ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा की सोच सबका साथ, सबका विश्वास की है. वो 36 कौम को साथ लेकर चलने का काम करते हैं. उन्होंने प्रदेश की आठ करोड़ जनता की तरफ से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर चादर पेश की है.


 डिप्टी सीएम ने भी दरगाह पर पेश की चादर
उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल के दौरान भजनलाल शर्मा ने मिसाल कायम किया है. इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त करते हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की तरफ से भी चादर दरगाह में पेश की गई और उनका मैसेज पढ़ा गया.


पूर्व सीएम ने भी पेश की चादर
इससे पहले राजस्थान की पूर्व सीएम व बीजेपी के सीनियर नेता वसुंधरा राजे की तरफ से भी एक चादर अजमेर शरीफ की दरगाह पर पेश की गई थी. उनकी चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांडो और मोर्चा के डिप्टी मुंसिफ अली खान लेकर पहुंचे थे. इस दौरान वसुंधरा राजे का मैसेज भी बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने राज्य में शांति और भाईचारे की दुआ की थी.