Haj Schedule 2025: हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत अगले साल 29 अप्रैल 2025 से होने वाली है. हज पर जाने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारत सरकार पूरी व्यवस्था करने जा रही है. हज यात्रा के लिए पहली उड़ान 29 अप्रैल से शुरू होगी और 15 मई 2025 तक जारी रहेगी. साथ ही हज यात्रियों की वापसी 21 जून से 10 जुलाई तक होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल कितने हाजी भरेंगे उड़ान
अगले साल 2025 में भारत से 1 लाख 20 हजार 961 हज यात्री जाएंगे. इसमें लखनऊ एयरपोर्ट से 6143 और दिल्ली से 16403 और मुंबई से 26891 हज यात्री जाएंगे. इसके अलावा कोलकाता से 9288 और हैदराबाद से 9128 यात्री जाएंगे. इतना ही नहीं देशभर में 20 अलग-अलग केंद्रों से उड़ानें संचालित की जाएंगी. हर साल की तरह इस साल भी सरकार हाजियों के लिए पूरी व्यवस्था करने पर जोर दे रही है. ताकि हाजियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


मुकम्मल इंतजाम
हर साल की तरह इस साल भी हज पर जाने वाले हाजियों को एयपोर्ट पर चेक-इन काउंटर बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं, इसके अलावा इमिग्रेशन काउंटर और  कस्टम काउंटर भी बनाए जाएंगे. पिछले साल हाजियों के लिए जयपुर में टर्मिनल 1 पर 10 चेक-इन काउंटर बनाए गए थे. इसके अलावा 10 इमिग्रेशन काउंटर और 8 कस्टम काउंटर भी बनाए गए थे. वहीं, बुजुर्गों के लिए अगल से मेडिकल कैंप भी लगाए गए थे.


कब शुरू हुई थी हज यात्रा
साल 628 में पैगंबर मोहम्मद ने अपने 1400 अनुयायियों के साथ एक यात्रा शुरू की थी. यह इस्लाम की पहली तीर्थयात्रा बन गई और इस यात्रा में पैगंबर इब्राहिम की धार्मिक परंपरा को फिर से स्थापित किया गया. इसे हज कहा जाता है. तब से शुरू हुई यह परंपरा आज भी जारी है. हर साल दुनिया भर से मुसलमान हज के लिए सऊदी अरब के मक्का पहुंचते हैं. हज पांच दिनों में पूरा होता है और इसका समापन ईद उल अजहा यानी बकरीद के साथ होता है.