Hanuman Chalisa Uday Pratap Collage: उत्तरप्रदेश के वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज में बनी मस्जिद में कुछ बच्चे नमाज पढ़ने पहुंचे थे, तभी कुछ उत्पादी बच्चे मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इस मामले में सात छात्रों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया. इस बारे में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाहर के लोग पढ़ रहे थे नमाज
हालांकि, उदय प्रताप कॉलेज के छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने दावा किया कि मंगलवार को बाहरी लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हो गए थे, जिसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. उन्होंने कहा कि "अगर यहां के छात्र कॉलेज परिसर में मस्जिद या मंदिर में नमाज या पूजा करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है." मगर कॉलेज परिसर में बाहरी लोग नमाज पढ़ने के नाम पर भीड़ जमा कर रहे हैं, यह हमें मंजूर नहीं है."


मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ
विवेकानंद सिंह ने कहा कि "इसके विरोध में हम छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया था. पुलिस प्रशासन ने हमें रोकने की कोशिश की लेकिन हमने अपना पाठ पूरा किया" कैंट क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना ने बताया कि "मंगलवार को कुछ छात्र कॉलेज परिसर में मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ गए थे." 


कॉलेज पर वक्फ बोर्ड ने ठोका अपना दावा 
उन्होंने कहा कि "पुलिस ने उन्हें शांत कराकर वापस भेज दिया था. पुलिस ने उनमें से सात छात्रों को हिरासत में भी लिया, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया." उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने साल 2018 में उदय प्रताप कॉलेज को नोटिस जारी कर दावा किया था कि कॉलेज बोर्ड की संपत्ति है. नोटिस के जवाब में कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है और कॉलेज की संपत्ति ट्रस्ट की है, जिसे न तो खरीदा और न ही बेचा जा सकता है.