Waqf Board News: JPC चीफ कर रहे हैं मनमानी... विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की शिकायत
Waqf Board News: जेपीसी की कार्यवाही हाल ही में कई मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के लगातार विरोध के कारण प्रभावित हुई है. भाजपा सदस्यों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और विपक्ष पर पिछली जेपीसी बैठकों में हुई प्रगति को बाधित करने का आरोप लगाया है.
Waqf Board News: वक्फ बोर्ड बिल से जुड़े दो संशोधन बिल को लेकर जेपीसी का गठन किया गया था. इस समिति में 31 सासंदों को सदस्य बनाया गया था. जिसमें सिर्फ 21 लोकसभा सांसद सदस्य है और राज्ससभा से 10 सदस्य है. वहीं, इस समिति में कई मुस्लिम सांसद भी है. समिति के गठन होने के बाद वक्फ बोर्ड बिल को लेकर चर्चा हो रहा है. जिसमें सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड और वक्फ बोर्ड के हितकार और दूसरे समुदाय के भी हितकार अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच विपक्षी सांसदों ने बीजेपी नेता और जेपीसी प्रमुख जगदंबिका पाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आज यानी 5 नवंबर को उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और जगदंबिका पाल द्वारा लिए गए 'एकतरफा' फैसलों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, आप और सपा समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने आज यानी 5 नवंबर को ओम बिरला से मुलाकात की और समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के 'मनमाने' व्यवहार की शिकायत की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी सांसदों ने इल्जाम लगाया कि जेपीसी अध्यक्ष मनमाने तरीके से बैठकें बुला रहे हैं और उन लोगों और संगठनों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, जो इस मामले में हितधारक नहीं हैं.
संजय सिंह ने क्या कहा?
उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्षी सांसदों को बोलने का उचित मौका नहीं दिया जा रहा है और उनके विचारों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात के बाद आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेपीसी बैठकों में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के बारे में स्पीकर को बताया. सिंह ने कहा कि स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को मुद्दों पर चर्चा करने और जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
जेपीसी चीफ की सफाई
ऐसा माना जा रहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक की जांच कर रही जेपीसी के विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को एक पत्र सौंपा है, जिसमें संशोधनों के बारे में उनकी शिकायतें और शिकायतें लिस्टेट है. विपक्षी सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में, उन्होंने जेपीसी प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इस बीच, जगदंबिका पाल ने सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि ये आरोप लगाने वाले विपक्षी सांसद लगातार इन बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें वक्फ संशोधनों पर बोलने और अपने विचार साझा करने का पर्याप्त मौका दिया जा रहा है.
बीजेपी सांसदों ने विपक्ष पर लगाए गंभीर इल्जाम
गौरतलब है कि जेपीसी की कार्यवाही हाल ही में कई मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के लगातार विरोध के कारण प्रभावित हुई है. भाजपा सदस्यों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और विपक्ष पर पिछली जेपीसी बैठकों में हुई प्रगति को बाधित करने का आरोप लगाया है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह तक पैनल द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है.