पाकिस्तान के बलूचिस्टान में चीनी कामगारों पर बड़ा हमला हुआ है. हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में पाकिस्तानी सेना के 9 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. यह हमला बलूजिस्तान में मौजूद ग्वादर के फकीर कॉलोनी में हुआ. बीएलए 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमलावरों की तस्वीर जारी


जिन लोगों ने चीनी कामगारों पर हमला किया है पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उनमें से दो लोगों की तस्वीर जारी की है. अस्पताल और स्थानी सूत्रों के मुताबिक आज के हमले में अब तक कई लोग मारे गए गए हैं. 


यातायात को किया गया बंद


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदरगाह शहर गावादर में विस्फोटों और गोलियों क आवाज सुनी जा सकती है. हमले के बाद शहर की सभी सड़कों को यातायात के लिए बंद किया गया है. चीनी कामगारों पर हमला रविवार सुबह 9 बजे हुआ.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में चुनाव की हलचल तेज़; नवाज़ शरीफ़ की वतन वापसी पर शहबाज़ ने कही ये बात


सरकारी मीडिया ने पुष्टि की


पाकिस्तान की सरकारी मीडिया ने भी ग्वादर में हुए चीनी कामगारों पर हुए हमले के बारे में तस्दीक की है. एक मीडिया रिलीज में कहा गया है कि फकीर कॉलोनी में चीनी कामगारों पर हमला हुआ है. 


कई धमाके हुए


ग्वादर में चीनी कामगारों पर हमला होने के बाद यहां कई धमाके हुए हैं. ग्वादर में बंदरगाह को घेर लिया गया है और सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान में मौजूद चीनी वाणिज्य दूतावसों ने ब्लूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक घर में रहने को कहा गया है. 


इसी तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.