Action on Bangladeshi: देश में कई जगहों पर गैर कानूनी तौर से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गैर कानूनी तरीके से रहने के इल्जाम में दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बुधवार का है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दोनों यहां भिवंडी में नल ठीक करने का काम करते थे. भिवंडी शहर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भिवंडी के इंदिरा नगर इलाके में खोका परिसर में छापा मारा और एक मकान में किराए पर रह रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों के पास नहीं थे दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए दोनों लोगों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: UP News: दिल्ली के बाद यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान; विधायक ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर इल्जाम


दिल्ली में दस्तावेज चेक किए
इससे पहले दिल्ली के कई मु्स्लिम प्रतिनिधियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से गैर कानूनी तौर से रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को इस ताल्लुक से कार्रवाई करने का आदेश दिया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक बस्ती में लोगों के दस्तावेज चेक किए थे. यहां पर जो लोग रह रहे थे वह ज्यादातर पश्चिम बंगाल के नागरिक थे.


केजरीवाल पर हमलावर हुए भाजपा विधायक
इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मौजूद लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोगों के दस्तावेज चेक किए थे. इस दौरान पाया गया कि यहां जो लोग थे वह पश्चिम बंगाल से थे. इनमें से ज्यादातर लोग मुर्शिदाबाद से थे. भाजपा विधायक नंद किशोर ने इल्जाम लगाया कि "दिल्ली सरकार, खासकर अरविंद केजरीवाल देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया है, ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके."