Balochistan Firing: कारों और बसों से उतारा, ज़ात पूछी और फिर मारी गोली; 37 की मौत
Balochistan Firing: बलूचिस्तान में आतंकियों ने हाईवे पर गाड़ियों को रोका, लोगों से उनकी ज़ात पूछी और फिर उन्हें गोली मार दी. इस हादसे में 37 लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर
Balochistan Firing: पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने कम से कम 37 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी. सभी लोगों की मौत हो गई है. एएफपी के मुताबिक, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मुसाखाइल जिले में कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका और लोगों की जातीय पहचान करने के बाद उन्हें गोली मार दी. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
मुसाखाइल के एक सीनियर अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने एएफपी को बताया, "पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले हाईवे पर आतंकवादियों ने कई बसों, ट्रकों और वैनों को रोक लिया, जिससे कम से कम 23 लोग मारे गए और पांच घायल हुए हैं." उन्होंने आगे बताया कि पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई और पंजाब से आए लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मार दी गई."
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक आयुक्त मुसाखेल नजीब काकर ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल के राराशम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को रोक दिया था और मुसाफिरों को उतार दिया. उन्होंने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.
राष्ट्रपति ने कही ये बात
राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने मूसा खेल में यात्रियों की क्रूर हत्या की निंदा की - राष्ट्रपति ने कीमती मानव जीवन की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा,"निर्दोष लोगों की हत्या पूरी मानवता की हत्या है. राष्ट्रपति ने कहा, "आतंकवादी देश, राष्ट्र और मानवता के दुश्मन हैं. मानवीय हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए."
पीएम नवाज़ शरीफ ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान में यात्री बस पर हुए हमले की निंदा की और शहीदों के लिए माफी मांगी. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शहबाज शरीफ ने कहा कि एजेंसियों को घटना की तुरंत जांच करनी चाहिए.