Yemen News: यमन के दक्षिणी अबयान प्रांत में एक बम हमले में सरकारी बलों के तीन सैनिक मारे गए और तीन दूसरे घायल हो गए. मकामी सैन्य सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमला 19 जनवरी को हुआ, जब पूर्वी अबयान में मुदियाह जिले के वाडी ओमिरान इलाके में एक सैन्य गश्ती दल के पास एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने तस्दीक की कि विस्फोट ने गश्ती वाहन को नष्ट कर दिया, जिसमें तीन सैनिकों की मौके पर मौत हो गई और तीन दूसरे घायल हो गए. सूत्र ने बताया कि बमबारी के पीछे अल-कायदा के दहशतगर्दों का हाथ होने की उम्मीद है. 


दरअसल उन्होंने पहले मुदियाह और अबयान में दूसरे जगहों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर विस्फोटक उपकरण लगाए थे. साउथर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) और सरकारी सैनिकों से युक्त संयुक्त सैन्य बल 2022 के अंत से अबयान के मुख्तलिफ हिस्सों में अल-कायदा के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.


हालांकि, चरमपंथी समूह अभी भी प्रांत के दूरदराज के इलाकों में सक्रिय है. यमन में हाल के सालों में अल-कायदा और दूसरे दहशतगर्द समूहों के हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है, क्योंकि उन्होंने हूती संगठन और सरकारी बलों के बीच लगभग एक दशक से चल रहे हिंसा का फायदा उठाया है. 


गाजा में पिछले 7 अक्टूबर से जंग जारी


उधर, हमास और इसराइल के बीच हिंसा जारी है. इस हिंसा के बाद पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. इस हिस्सा इसराइल का समर्थन कर रहा है. वहीं दूसरा हिस्सा, खासकर मुस्लिम मुल्क गाजा का समर्थन कर रहे हैं. इस वजह से मध्य पूर्व में तनाव भरा माहौल है. हूती विद्रोहियों ने इसराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. जिससे दोनों में टकराव की स्थिति है. 


लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.