`एक इजरायली पकड़ने पर मिलना था 10 हजार डॉलर और एक अपार्टमेंट`, हमास के लड़ाके का बड़ा खुलासा!
Hamas News: हमास के पकड़े गए एक आतंकी ने खुलासा किया है कि एक इजरायली नागरिक को पकड़ने पर 10 हजार डॉलर और एक फ्लैट की पेशकश की गई थी.
Hamas News: एक इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने हमास के नुखबा बल के गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे का हवाला देते हुए कहा है कि हमास अपने आतंकवादियों को एक बंधक को गाजा में लाने के लिए 10 हजार डॉलर नकद और एक अपार्टमेंट की पेशकश कर रहा था. इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में गिरफ्तार आतंकवादियों द्वारा पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे साझा किए.
यह भी पढ़ें: हमास की टूटी कमर, अरब देशों में मांगी मदद, गाजा में हुई 5000 मासूमों की मौत
बच्चों और औरतों को निशाना बनाना था टार्गेट
आतंकवादियों को अधिक से अधिक लोगों को निशाना बनाने और इलाके पर कब्ज़ा करने का निर्देश दिया गया था. जांचकर्ताओं ने कहा कि बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण उनकी प्राथमिकता थी. आतंकवादियों ने एजेंसियों को बताया कि उन्हें बुजुर्गों और बच्चों सहित नागरिकों को मारने और अपहरण करने के साफ निर्देश दिए गए थे. शिन बेट के, गिरफ्तार आतंकवादियों ने उस दिन के हमले के साथ-साथ भविष्य में होने वाले हमलों के तौर-तरीकों की जानकारी प्रदान की. बयान में कहा गया है कि जब इन लोगों को हत्याओं के लिए इजराइली क्षेत्र में भेजा गया था, तो हमास के नेता गाजा में सुरक्षित ठिकानों पर बैठे थे.
220 नागरिक बनाए गए बंदी
इजरायल का दावा है कि 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया उस दौरान 220 नागरिकों को बंधक बनाया था. हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई. बीते कल हमास ने 2 इजरायली नागरिकों को रिहा किया है. इससे पहले शुक्रवार को हमास ने दो अमरीकी नागरिकों को रिहा किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जंगबंदी पर कहा था कि पहले हमास इजरायली नागरिकों को रिहा करे उसके बाद कोई बात होगी.
गाजा के अफसरों का कहना है कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए संघर्ष में अब तक 5000 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 15 हजार लोग जख्मी हुए हैं.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.