Israel Hamas Conflict: इजरायल हमास के दरमियान जंग में गाजा के 5000 लोग मारे गए हैं. अब हमास ने अरब देशों से मदद मांगी है और बढ़ती मौते पर अपना कोई फैसला लेनो को कहा है.
Trending Photos
Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास के दरमियान जारी जंग की वजह से गाजा की हालत खराब हो गई है. यहां अस्पताल अपनी कैपसिटी से 150 फीसद ज्यादा लोगों का इलाज कर रहे हैं. यह जानकारी फिलिस्तीन के स्वास्थ मंत्रालय ने दी है.
इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उन्होंने गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के 320 ठिकानों को टार्गेट किया है. इजरायल का कहना है उसने हमास के 1 हजार से ज्यादा लड़ाकों को पकड़ा है या मारा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हमले में बीती रात में गाजा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद से सोमवार तक गाजा में 5000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ 15000 लोग घायल हुए हैं.
उधर हमास के नेताओं ने अरब देशों से गुजारिश की है कि गाजा में बढ़ती हुई मौतों पर अपना फैसला लें. मंगलवार को जारी एक बयान में हमास के राजनीतिक चीफ ब्यूरो इस्माईल हानिए ने अरब और मुस्लिम देशों को मुखातिब करते हुए कहा कि वह गाजा में मारे जा रहे नागरिकों की बढ़ती तादाद पर कोई फैसला लें.
बीते कल हमास के लड़ाकों ने दो इजराइली कैदियों को रिहा किया है. इससे पहले शुक्रवार को हमास ने दो अमरीकी मां-बेटी को रिहा किया था. माना जा रहा है कि हमास भी जंगबंदी चाहता है. इसलिए उनसे इजराइली नागरिकों को चोड़ना शुरु कर दिया है.
आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को अचानक हमला किया था. इस हमले में 1400 इजराइली मारे गए थे. इसी हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने इजराइली लोगों को बंदी बना लिया था. इजरायल का दावा है कि हमास ने 220 लोगों को कैद किया था.