Israel Palestine War: इसराइल-हमास जंग के बीच यमन के हूती लड़ाकों ने इसराइली शिप को हाईजैक किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इस घटना को अंजाम दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइली सुत्रों का कहना है कि हूती लड़ाकों ने लाल सागर में इसराइल के स्वामित्व वाले एक जहाज को जब्त किया है. हालांकि उनका कहना है कि जहाज पर कोई इसाइली नागरिक मौजूद नहीं  हैं. इससे पहले हूती समूह के प्रवक्ता याह्या सारिया ने कहा था कि हूती लड़ाके इसारइली जहाजों को निशाना बनाएगा. इस बीच सीरिया ने सभी देशों से ऐसे किसी जहाज के चालक दल पर काम कर रहे अपने नागरिकों को वापस बुलाने की गुजारिश की है. 


पिछले मंगलवार को हूती समूह के लीडर ने चेतावनी दी थी कि उनकी सेना इसराइल पर और हमले करेगी. वे रेड सागर और बाब अल-मंडेबसंधि में इसराइली जहाजों को टारगेट बना सकते हैं. अब्दुलमलिक अल-हौथी ने कहा था कहा, "लाल सागर में, खासतौर से बाब अल-मंडब और यमन के क्षेत्रीय जल के आसपास किसी भी इसराइली जहाज की लगातार निगरानी और सर्च करने को हम पूरी तरह से अलर्ट हैं."


Zee Salaam Live TV