Afghanistan News: अफगानिस्तान और भारत के दरमियान रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है. इससे पाकिस्तान को खासी जलन हो सकती है. हाल ही में अफगानिस्तान की हुकूमत पर काबिज तालिबान से भारत के हाई लेवल-डेलीगेशन ने मुलाकात की है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दुबई में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान से मुलाकात की है. भारत के विदेश मंत्री ने बताया है कि भारत की सुरक्षा को लेकर तालिबान ने संवेदनशीलता जाहिर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान को चिंता
भारत और तालिबान के दरमियान मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के दरमियान तनाव है. इसके साथ ही पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने में लगा हुआ है. ऐसे में भारत और तालिबान का साथ आना पाकिस्तान की चिंता बढ़ा सकता है.


दोनों देश एक दूसरे का करेंगे सहयोग
विदेश मंत्रालयल के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि "दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान को दी जा रही मानवीय मदद, द्विपक्षीय मुद्दों और इलाके में सुरक्षा की हालत पर चर्चा की है. भारत ने अफगान लोगों को मानवीय और विकास मदद देना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. चाबहार बंदरगाह के जरिए कारोबार को बढ़ावा देने पर सहमति दी. भारत देश में स्वास्थ्य और शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए भी अपना सपोर्ट देगा."


यह भी पढ़ें: तालिबान की चोट से बौखलाया पाक, मासूमों को मां से किया जुदा..... 800 प्रवासियों को हिरासत में लिया !


भारत ने तालिबान को नहीं दी है मान्यता
भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते लंबे वक्त से अच्छे रहे हैं. भारत ने अफगानिस्तान में कई विकास काम किया है. भारत ने यहां संसद समेत कई सरकारी इमारतें भी बनाई हैं. साल 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तब भारत ने यहां अपना दूतावास बंद कर दिया था. दुनिया कई दूसरे देशों की तरह ही भारत ने भी तालिबान को मान्यता नहीं दी है लेकिन इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों करीब आ सकते हैं.


भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते
दोनों देशों के बीच क्रिकेट को बढ़ाने की बात हुई है. भारत लंबे वक्त से क्रिकेट के खेल को सहयोग करता रहा है. भारत और अफगानिस्तान ने एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने और दीगर स्तरों पर बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है. भारत ने अफगानिस्तान की काफी मदद की है. भारत ने अफगानिस्तान को गेहूं, दवा, भूकंप बचाव सामग्री, पोलियो डोज, कोविड वैक्सीन और कई चीजें भेजी हैं.